BADI KHABAR: 10 वर्षो से की जा रही थी तलाश, सूचना पर हरियाणा पहुंची मल्हारगढ़ पुलिस, अपह्रत बालिका को कराया मुक्त, तो ईनामी अपहरणकर्ता भी आया गिरफ्त में, पढ़े ये खबर
10 वर्षो से की जा रही थी तलाश, सूचना पर हरियाणा पहुंची मल्हारगढ़ पुलिस, अपह्रत बालिका को कराया मुक्त, तो ईनामी अपहरणकर्ता भी आया गिरफ्त में, पढ़े ये खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र तारणेकर तथा एसडीओपी मल्हारगढ़ टी. सी. पंवार के मार्गदर्शन के मार्गदर्शन मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पंवार की टीम द्वारा 10 वर्ष से अपह्त नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की। वहीं ईनामी अपहरणकर्ता को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 12.08.2012 को फरियादिया द्वारा अपनी नाबालिक बालिका उम्र 05 वर्ष के गुम होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर थाना मल्हारगढ़ पर अपराध क्रमांक 150/2012 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
इस प्रकरण में अपह्रता की तलाश को लेकर हर संभव प्रयास किये गये। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं चार माह से अधिक अवधि से लंबित अपराध की अग्रिम विवेचना हेतु एसडीओपी मल्हारगढ़ टी. सी. पंवार को निर्देशित किया। साथ ही अपह्रता व अज्ञात आरोपी की पतारसी पर 5000 रुपये ईनाम की उद्दघोषणा की गई।
इसी बीच सूचना के आधार पर पुलिस टीम नरवाना जिला जिंद हरियाणा जहां से अपह्रता को दस्तयाब किया गया। वहीं अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लाया गया। जिसके बाद अपह्रता को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही की कमान जहां मल्हारगढ़ एसडीओपी टी.सी. पंवार द्वारा संभाली गई। वहीं मल्हारगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार, उनि. पी. एस. रावत, नेहा जैन, सउनि. राकेश द्विवेदी, प्रआ. संजय कर्णिक,आर. राजपाल सिंह, शौकिन रेगर, मआर. सुनिता कुमारी, ज्योति शर्मा द्वारा भी विशेष भूमिका निभाई गई।