BIG NEWS: नीमच जिले के दो बहुचर्चित मामले, पहला राशन घोटाला, तो दूसरा लापता बेटी नेहा जोशी का, जिम्मेदार अधिकारी स्पष्ट और निष्पक्ष जांच करें, तो सुलझ सकते दोनों प्रकरण, अधिवक्ता देवेंद्र कैथवास का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े ये खबर
नीमच जिले के दो बहुचर्चित मामले, पहला राशन घोटाला, तो दूसरा लापता बेटी नेहा जोशी का, जिम्मेदार अधिकारी स्पष्ट और निष्पक्ष जांच करें, तो सुलझ सकते दोनों प्रकरण, अधिवक्ता देवेंद्र कैथवास का बड़ा बयान आया सामने, पढ़े ये खबर
नीमच। जिले में इन दिनों दो बहूचर्चित मामले लगातार तूल पकड़ते दिखाई दे रहे है। इनमे पहला मामला बीते दिनों हुए राशन घोटाले का है, तो दूसरा मामला 14 माह पहले गायब हुई बेटी का है। जिसके लिए न्याय की मांग को लेकर उसके पिता अब अनशन पर बैठ गए है। दोनों ही मामलों को लेकर अधिवक्ता देवेन्द्र कैथवास का बड़ा बयान सामने आया है।
अधिवक्ता कैथवास ने कहा कि, राशन घोटाला और लापता बेटी के मामलों में पीड़ित पिता की बात को बारिकी से सुनकर जिले के जिम्मेदार अधिकारी स्पष्ट और निष्पक्ष जांच करें, तो दोनों ही मामलों को सुलझाया जा सकता है। राशन घोटाले के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि, गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग अपना जीवन-यापन करने के लिए जीतोड़ मेहनत करते है, और उन्हीं के हक के राशन का घोटाला करने और उनके मुंह का निवाला छीनने वाले अपने घरों में ऐसी और कुल की हवा खा रहे है, और चैन की नींद सौ रहे है। राशन का बड़ा घोटाला और उसकी कालाबाजारी करने वाले ऐसे ही लोगों को पुलिस फरार बताती है।
उन्होंने कहा कि, लोगों और आमजन का साफतौर पर कहना है कि उपर से नीचे तक समस्त अधिकारी भ्रष्ट है, क्योंकि वह सही को सही और गलत को गलत करने की क्षमता नहीं रखते है। ऐसे अधिकारी किसी ना किसी प्रभाव और दबाद में अपने दायित्वों को ताख कर रखकर कार्य कर रहे है।
अपने बयान में अधिवक्ता कैथवास ने लापता नेहा जोशी के मामले को लेकर कहां कि, प्रमुख कार्यपालिका अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा सभवतः शासन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी कारण पुलिस द्वारा लापता नेहा जोशी के आरोपीगणों को शरण दी जा रही है। अपनी बेटी और परिवार को न्याय दिलाने के लिए नेहा के पिता पिछले 14 माह से पुलिस और प्रशासन के कार्यालयों में चक्कर काट रहे है। अंत में जब उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला, तो मजबूरन न्याय के लिए उन्हें अनशन पर बैठना पड़ा, और आज हालात यह है कि डॉक्टरों ने नेहा के पिता राकेश जोशी को आईसीयू में भर्ती कराने की सलाह दी।
अधिवक्ता देवेन्द्र कैथवास ने कहां कि अगर दोनों ही मामलों में अधिकारी और जनप्रतिनिधि जरा भी ध्यान अपने कार्य और जिम्मेदारियों के प्रति दें, और बिना किसी दबाव के निष्पक्ष और गंभीरता से कार्य करें, तो जल्द ही यह दोनों बहूचर्चित मामले सुलझाएं जा सकते है।