BIG NEWS : सिंगोली क्षेत्र में अपहरण, परिवारजनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश, डायल 100 में की तोड़फोड़, तो थाने के बाहर किया चक्काजाम, क्या मामला समाजिक झगड़े से जुड़ा, पढ़े खबर

सिंगोली क्षेत्र में अपहरण का मामला

BIG NEWS : सिंगोली क्षेत्र में अपहरण, परिवारजनों एवं ग्रामीणों में आक्रोश, डायल 100 में की तोड़फोड़, तो थाने के बाहर किया चक्काजाम, क्या मामला समाजिक झगड़े से जुड़ा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- आजाद नीलगर

सिंगोली। थाना क्षेत्र के ग्राम कंवरजी का खेड़ा निवासी एक व्यक्ति का समाज के ही लोगों द्वारा किये गये अपहरण को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने से आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने डायल 100 के कांच फोड़ थाने के बाहर चक्का जाम लगा दिया। 

प्राप्त जानकारी अनुसार, शुक्रवार सुबह कंवरजी का खेड़ा निवासी कचरूलाल गुर्जर सुबह करीब साढ़े 5 बजे हमेशा की तरह सिंगोली दूध बेचने आया हुआ था। तब ही सुबह साढ़े 7 बजे करीब ही कचरूलाल की पुत्री काली ने उसे फोन लगाकर सब्जी मंडी से सब्जी लाने को कहा था। करीब साढ़े 8 बजे कचरूलाल के पुत्र को गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन लगाकर जानकारी दी कि तुम्हारे पिता की बाइक यहां रोजड़ी नदी के पास पड़ी है दूध के चरू (बर्तन) नीचे गिरे पड़े हैं। इस पर काचरूलाल के पुत्र ने अपने घर पर जानकारी दी तो वे नदी किनारे पहुंचे और इधर उधर पूछताछ करने पर उन्हें कचरूलाल को सफेद रंग की ऑल्टो कार में डालकर ले जाने का पता चला। 

कचरूलाल की पत्नी कमली बाई ने समाजजनों और ग्रामीणों के साथ सिंगोली पहुंचकर थाना प्रभारी बीएल भाबर को घटना की जानकारी देते हुए  अपने पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। कमली बाई ने रिपोर्ट में बताया कि मैं ग्राम कंवरजी का खेड़ा में रहती हु खेती व घरेलु काम करती हूं, मेरे दो लड़कियां व एक लड़का है। मेरी लड़की कालीबाई की शादी करीब पांच साल पहले मोहनलाल पिता कृष्णा जी गुर्जर की लडके मुकेश के साथ हुई थी, मेरी लड़की कालीबाई के कोई सतान नहीं है। उसका पति मुकेश किसी अन्य महिला से बात किया करता था जिस पर मेरी लड़की कालीबाई ने उसको मना किया तो उसके साथ विवाद करता था। 

शादी के करीब दो साल बाद मेरी लड़की कालीबाई ससुराल से मेरे यहां अपने पीहर आ गई  तथा उसका पति मुकेश दुसरी पत्नी ले आया है।  मैंने भी अपनी लड़की कालीबाई की दूसरी शादी दो महीने पहले दुर्गेश पिता शिवलाल गुर्जर निवासी मांडना थाना बेगूं के साथ की है। इस बात को लेकर श्योपुरिया वाले मोहनलाल गुर्जर ने समाज का झगड़ा लेने के लिए जावदा मे करीब बीस दिन पहले मेरे पति व समाज के अन्य लोगों को बुलाया था। बैठक आगामी  13.07.2025 को ग्राम परलई में समाज की मीटिंग होना तय हुआ था। 13 जुलाई को गुर्जर समाज सराय ग्राम परलाई मे समाज के लोगों के बैठक हुई लेकिन जिसमे कोई फैसला नहीं हो सका। शुक्रवार सुबह जल्दी मेरा पति हमेशा की तरह अपनी मोटरसाईकल पर दुध लेकर बाजार मे वितरण के लिए सिंगोली गया जो वहां से वापस घर आ रहा था।

गांव की सीमा में सिंगोली-कंवरजी का खेड़ा रोड, रोजडी नदी के पास मेरी लड़की कालीबाई का ससुर मोहनलाल पिता कृष्णा गुर्जर निवासी श्योपुरिया थाना जावदा तथा दो अन्य व्यक्तियों ने मिलकर मेरे पति कचरु लाल को एक सफेद रंग की अल्टो गाड़ी में डाल कर अपहरण कर ले गये है  मोके पर मेरी पति की मोटरसाईकिल पड़ी है। मोहनलाल गुर्जर तथा उसके साथियो ने मेरे पति का अपहरण कालीबाई के सामाजिक झगड़ा न देने की बात को लेकर किया है। मोके पर हेमराज पिता देवाजी गुर्जर निवासी परलई का आ गया था उसने घटना देखी ओर हमें जानकारी दी हैं। रिपोर्ट लिखवाने के बाद भी शाम तक कार्यवाही नही होने से आक्रोशित ग्रामीण तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात को लेकर अड गये।

कार्यवाही में मिलीभगत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने डायल 100 के कांच फोड़ दिए तथा थाने के बाहर बेगूं सिंगोली मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे बेगूं सिंगोली मुख्य सड़क मार्ग करीब 1 घंटे बाधित रहा। थाना प्रभारी बीएल भाबर की समझाइश और आरोपियों को गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद पर शाम करीब साढ़े 5 बजे जाम खोला गया। जाम खोलने के बाद भी ग्रामीण थाना परिसर में डटे रहे। सिंगोली पहुंचे रतनगढ़ थाना प्रभारी  वीरेंद्र झा ने परिजनों को समझाइश दी व निष्पक्ष कार्यवाही को लेकर आश्वासन दिया। सिंगोली पुलिस ने आरोपी मोहनलाल गुर्जर निवासी श्योपुरिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(3) में प्रकरण दर्ज कर अपहृत व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी।