NEWS : अमृत हरित एवं एक बगीया मां के नाम अभियान, नीमच के इस क्षेत्र में पहुंचे नपाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि, रहवासियों के साथ मिलकर किया पौधरोपण, लिया ये संकल्प, पढ़े खबर
अमृत हरित एवं एक बगीया मां के नाम अभियान

नीमच। नगर पालिका परिषद द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं सीएमओ दुर्गा बामनिया के नेतृत्व में शहर को हराभरा तथा स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए जारी अमृत हरित अभियान एवं एक बगीया मां के नाम अंतर्गत शुक्रवार 25 जुलाई को वार्ड क्रमांक 12 स्थित अमृत गार्डन, जवाहर नगर में नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा ने वार्ड पार्षद जिनेंद्र मेहता एवं वार्डवासियों के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण सुधार का संदेश दिया।
इस अवसर पर चोपड़ा ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि पर्यावरण सुधार के लिए पौधारोपण कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी भी आवश्यक है। इसलिए सभी महिलाएं पौधारोपण करने के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक कन्हैया लाल शर्मा, पौधारोपण अभियान के नोडल अधिकारी प्रवीण आर्य, टेकचंद बुनकर, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, सुपरवाइजर जुनैद खान, वार्ड क्रमांक 12 के गजेंद्र चावला, सुनील काठेड़, अनिल वीरवाल, कमल शर्मा, राहुल पामेचा, घनश्याम शर्मा, विपिन काठेड़, पंकज कुदार, नरेंद्र शर्मा, माया वीरवाल सहित वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के तहत बगीचे में चंपा व टर्मिनेरिया के पौधे रोपे गए।