NEWS : हत्या के प्रकरण में 21 वर्ष से फरार, घटना के समय विधि विरुद्ध बालक गिरफ्तार, सरवानिया चोकी पुलिस को मिली सफलता, पढ़े खबर
हत्या के प्रकरण में 21 वर्ष से फरार
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान SDOP रोहित राठौर के मार्गदर्शन, निरी जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी जावद के नेतृत्व में चौकी सरवानिया की टीम को हत्या के प्रकरण में 21 वर्ष से फरार (घटना के समय विधि विरुद्ध बालक) को गिरफ्तार करने में महत्त्वपूर्ण सफलता मिली है।

दिनांक 06.05.2004 को थाना जावद पर हत्या के प्रकरण में अपराध क्रमांक- 124/04 धारा 498a, 302, 34 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आज दिनांक को उक्त प्रकरण में 21 वर्ष से फरार (घटना के समय विधि विरुद्ध बालक) को चौकी सरवानिया की टीम के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

सराहनीय कार्य-
SDOP रोहित राठौर, थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा थाना जावद, उप निरीक्षक श्याम कुमावत चौकी प्रभारी सरवानिया, प्रधान आर. लालसिंह मीना, आर. कालुनाथ योगी, आर. नंद किशोर, आर. मनीष, एएसआई रामबिलास सोलंकी, एएसआई किशन परिहार, आर. कृष्णा, प्रधान आरक्षक अजीत, HC माधव, आर. विजय राठौर, आर. भगत, आर. पुष्कर, आर विजय बहादुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
