BIG BREAKING: जिला कलेक्टर के आदेशों की अव्हेलना, अवैध तरीके से भूसे का परिहवन, कास्या घाट पर सिंगोली पुलिस से सामना, ट्रक जप्त, चालक गिरप्तार

जिला कलेक्टर के आदेशों की अव्हेलना, अवैध तरीके से भूसे का परिहवन, कास्या घाट पर सिंगोली पुलिस से सामना, ट्रक जप्त, चालक गिरप्तार

BIG BREAKING: जिला कलेक्टर के आदेशों की अव्हेलना, अवैध तरीके से भूसे का परिहवन, कास्या घाट पर सिंगोली पुलिस से सामना, ट्रक जप्त, चालक गिरप्तार

नीमच। जिला कलेक्टर द्वारा भूसा के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश तथा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन में एवं सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में सिंगोली पुलिस टीम ने भूसे भरे ट्रक को बरामद करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार दिनांक 29.04.2022 को कास्या घाट पर सिंगोली पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान राजस्थान की ओर जाते एक ट्रक आरजे 09 जीडी 2750 को रोका। जिसके दोनों साईडो व ऊपर की तरफ त्रिपाल व ट्रक की बॉडी के अंदर गेहूॅू का भूसा भरा होना पाया गया। 

वहीं पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम राजकुमार पिता रूपलाल बंजारा उम्र 26 साल निवासी गोरा जी का निम्बाहेड़ा थाना कपासन जिला चित्तौडग़ढ़ राजस्थान का होना बताया। ट्रक चालक से भूसा के संबंध मे पूछताछ करते कोई वैध अनुमति नहीं होना तथा सिंगोली क्षेत्र के गॉवों के खेतों से भरकर भीलवाड़ा राजस्थान बेचने ले जाना बताया गया। 

जिला दण्डाधिकारी नीमच के आदेश गिमांक 615-616/पशु पालन/2022 नीमच दिनांक 22.03.2022 के पालन मे जारी आदेश से चारा व भूसा के अवैध परिवहन की रोकथाम का उल्लंघन करते पाया जाने से उक्त ट्रक चालक का कृत्य धारा 283, 188 भादवि व 208, 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 69/2022 का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। साथ ही अवैध भूसा परिवहन से जुडे लोगों व ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही प्रआर. कन्हैयालाल राठौर, आर. विनोद, प्रहलाद सिंह के द्वारा की गई।