NEWS : नीमच जिला स्तरीय जनसुनवाई में 27 फरियादियों की समस्याएं सुनीं, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का किया निराकरण, एएसपी ने शिकायतों को गंभीरता से सुनकर थाना प्रभारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश,पढ़े ये खबर क्या कुछ रहा खास
नीमच जिला स्तरीय जनसुनवाई में 27 फरियादियों की समस्याएं सुनीं, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का किया निराकरण, एएसपी ने शिकायतों को गंभीरता
नीमच | 20 जनवरी 2026
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन के निर्देशों के पालन में मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम नीमच स्थित सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई, शिकायत निवारण एवं सीएम हेल्पलाइन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजन की समस्याओं और सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया।

शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया। इस दौरान जनसुनवाई में आए लगभग 27 आवेदकों की शिकायतें सुनी गईं। एएसपी सिसोदिया ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना प्रभारियों के माध्यम से त्वरित और विधिसंगत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन शिकायत निवारण शिविर में प्राप्त शिकायतों को भी आवेदकों की उपस्थिति में सुना गया। शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया, जिसके बाद संबंधित शिकायतों को बंद कराया गया।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनीं और संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों को शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
शिविर में नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान, प्रभारी एसडीओपी मनासा एवं महिला सुरक्षा उप पुलिस अधीक्षक निकीता सिंह सहित जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, संबंधित शाखाओं के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे।