BIG NEWS: दो पक्षों में विवाद, 4 प्रकरण दर्ज, कुल 9 व्यक्ति राउंडअप, सख्त हुआ प्रशासन और पुलिस, नीमच सिटी में धारा- 144 लागू !... पढ़े खबर

दो पक्षों में विवाद, 4 प्रकरण दर्ज, कुल 9 व्यक्ति राउंडअप, सख्त हुआ प्रशासन और पुलिस, नीमच सिटी में धारा- 144 लागू !... पढ़े खबर

BIG NEWS: दो पक्षों में विवाद, 4 प्रकरण दर्ज, कुल 9 व्यक्ति राउंडअप, सख्त हुआ प्रशासन और पुलिस, नीमच सिटी में धारा- 144 लागू !... पढ़े खबर

नीमच। दिनांक 16 मई को शाम करीब 7ः30 बजें घटना स्थल- गली नम्बर- 1, सरदार मोहल्ला, नीमच सिटी में दो पक्षों के लोगो द्वारा एकत्रित होकर आपस में पथराव व आगजनी की घटना कारित की गई। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुचे। 

पुलिस द्वारा तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया गया, जिसमे पुलिस द्वारा हलका बल प्रयोग करते हुए अश्रुगैस के गोले छोडे गए। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए नीमच सिटी थाना क्षेत्र में धारा 144 (2) दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। 

घटना पर अभी तक कुल 4 अपराध पंजीबद्ध कर 9 व्यक्तियों को राउण्डअप किया गया है, एवं अन्य आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति सामान्य होकर नियंत्रण में है। संवेदनशील क्षेत्र मे ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरो केमाध्यम से सभी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। 

एसपी सूरज कुमार वर्मा द्वारा थाना नीमच सिटी क्षेत्र में धारा 144 द.प्र.सं. लागू होने तथा क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनी रहे इस हेतु आम जनता से अपील जारी की जाती है कि- 5 या 5 से अधिक व्यक्ति व्यक्तियों के बिना किसी अनुमति के एक स्थान पर एकत्रित नही हो सकेंगे।

किसी भी प्रकार की रैली, कार्यक्रम, जुलूस, चल-समारोह, धरना, सभा आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी।  इलेक्ट्रानिक, प्रिन्ट, सोशल मीडिया, पोस्टर, बैनर या अन्य किसी माध्यम से भ्रामक प्रचार प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगा।

पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा आमजन मानस से अपील की जाती है कि, क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपना सहयोग प्रदान कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखें। यदि कोई व्यक्ति धारा 144 द.प्र.सं. का उल्लंघन करता है, तो विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जावेंगी।