BIG NEWS: किसानों को मिलेंगे कंटेनर, अफीम फैक्ट्री में जल्द शुरू होगी सैंपलिंग-परीक्षण की प्रक्रिया, ठगी-घोटालों के संबंध में यहां करें शिकायत, जांच के लिए भी सॉफ्टवेयर संचालित, विभाग की और से जारी हुई विशेष सूचना, पढ़े ये खबर
किसानों को मिलेंगे कंटेनर, अफीम फैक्ट्री में जल्द शुरू होगी सैंपलिंग-परीक्षण की प्रक्रिया, ठगी-घोटालों के संबंध में यहां करें शिकायत, जांच के लिए भी सॉफ्टवेयर संचालित, विभाग की और से जारी हुई विशेष सूचना, पढ़े ये खबर
नीमच। शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना, नीमच के महाप्रबंधक नरेश बुंदल के निर्देश पर एक प्रेसनोट जारी किया गया है। जिसमे बताया गया है कि नीमच में फसल वर्ष- 2021-22 हेतू अफीम कंटेनर प्राप्त होने की प्रकिया शीघ्र शुरू होग। साथ ही फैक्ट्री में अफीम प्राप्ति के बाद सैंपलिंग एवं परीक्षण का प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जाएगी। साथ ही भ्रष्टाचार, ठगी और किसानों का प्रलोभन देना अथवा मॉफिन की मात्रा बढ़ाने, अफीम परिणामों में घोटालों से सबंधित शिकायतों के लिए भी बदलाव कर नई प्रणाली प्रयोग में लाई जाएगी।
विभाग की और से जारी विशेष सूचना-