OMG ! चारों तरफ से निकाली मिट्टी, और श्मशान को ही बना दिया टापू !... जीवन का आखरी मुकाम भी चढ़ा अवैध खनन की भेंट, अब उठी कार्यवाही की मांग, मामला मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

चारों तरफ से निकाली मिट्टी, और श्मशान को ही बना दिया टापू !... जीवन का आखरी मुकाम भी चढ़ा अवैध खनन की भेंट, अब उठी कार्यवाही की मांग, मामला मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

OMG ! चारों तरफ से निकाली मिट्टी, और श्मशान को ही बना दिया टापू !... जीवन का आखरी मुकाम भी चढ़ा अवैध खनन की भेंट, अब उठी कार्यवाही की मांग, मामला मंदसौर जिले का, पढ़े खबर

सीतामऊ। जिले में अवैध खनन को लेकर हर जगह प्रशासन कितना भी सख्त हो जाए, पर प्रभावशाली ठेकेदार व अन्य लोग जगह-जगह खनन कर रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे बना रही कंपनी ने भी जिले में कई जगह अवैध खनन किया। सीतामऊ तहसील के ग्राम लोंगनी में एक्सप्रेस वे निर्माण कंपनी एमकेसी ने कुछ इस तरह अवैध खनन किया कि ग्रामीण मुक्तिधाम भी नहीं जा पा रहें। मुक्तिधाम शेड के चारों तरफ से मिट्टी खोदकर टापू बना दिया। अब जनपद पंचायत ने सीतामऊ थाने में एमकेसी कंपनी के खिलाफ आवेदन दिया।

जिले में अवैध खनन को लेकर विभागीय अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं। इससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। इसका परिणाम है कि सीतामऊ जनपद की ग्रापं ढिकनिया के गांव लोगनी में तो जीवन का आखरी मुकाम श्मशान घाट भी अवैध खनन की भेंट चढ़ गया।

ग्राम पंचायत ढिकनिया के ग्राम लोगनी मे पंचायत द्वारा 2016-17 में मनरेगा योजना के अंतर्गत 1.80 लाख रुपये में श्मशान शेड व अन्य निर्माण कराया था। लोग इसका उपयोग भी कर रहे थे। इसको जिले में होकर बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की ठेकेदार कंपनी एमकेसी ने अवैध खनन कर मुरम निकालने के चक्कर में पूरे श्मशान घाट को नष्ट कर दिया गया। ग्राम पंचायत ने पहले भी इसकी शिकायत सीतामऊ एसडीएम व जिपं के सीईओ को पूर्व में कर चुके हैं। 

हालांकि अभी तक तो इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहे थे। अब जाकर जनपद पंचायत द्वारा सीतामऊ थाने में आवेदन देकर एमकेसी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वही इस पूरे मामले को लेकर अब ग्राम पंचायत न्यायालय की शरण में जा चुकी है।