BIG NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण, नीमच के इस वार्ड में हुआ विशेष आयोजन, रहवासियों को दी कई अहम जानकारियां, फिर समझाइश भी, आप भी ऐसे बने अभियान का हिस्सा, पढ़े ये खबर

स्वच्छता सर्वेक्षण, नीमच के इस वार्ड में हुआ विशेष आयोजन, रहवासियों को दी कई अहम जानकारियां, फिर समझाइश भी, आप भी ऐसे बने अभियान का हिस्सा, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: स्वच्छता सर्वेक्षण, नीमच के इस वार्ड में हुआ विशेष आयोजन, रहवासियों को दी कई अहम जानकारियां, फिर समझाइश भी, आप भी ऐसे बने अभियान का हिस्सा, पढ़े ये खबर

नीमच। मुख्यमत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महाअभियान स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नपाधिकारी गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में शहर को अच्छी रैंक दिलाने हेतु एनजीओ के माध्यम से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

जिसके अंतर्गत शनिवार को वार्ड नं. 22 में वार्ड पार्षद अरूण प्रजापति की उपस्थित नगर पालिका की सहयोगी संस्था वन क्लीक सोल्यूशन द्वारा स्वच्छता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित वार्डवासियों को अपना घर सबसे सुन्दर बनाने, पम्परिक सौन्द्रीकरण करने, वार्ड को जीरो वेस्ट बनाने हेतु घर से निकलने वाले कबाड़ से नई उपयोगी वस्तु बनाने व कचरे का संग्रहण एवं पृथकीकरण के बारे में जानकारी दी। 

साथ ही नागरिकों को सड़क व नाली में कचरा न फैकते हुए अपने घर व संस्थान पर गीले व सुखे कचरें को पृथक-पृथक डस्टबीन में संग्रहित कर कचरा गाड़ी में डालने की समझाईश दी। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अरूण प्रजापति द्वारा उपस्थित वार्डवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।