BIG NEWS: नीमच-मनासा पुलिस की स्पेशल टीम, जब मिली सुचना, तो यहां दी दबिश, मौके से पकड़ाया हरगोविंद, नगदी व मोबाइल सहित कई उपकरण जप्त, IPL सट्टे पर बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर

नीमच-मनासा पुलिस की स्पेशल टीम, जब मिली सुचना, तो यहां दी दबिश, मौके से पकड़ाया हरगोविंद, नगदी व मोबाइल सहित कई उपकरण जप्त, IPL सट्टे पर बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: नीमच-मनासा पुलिस की स्पेशल टीम, जब मिली सुचना, तो यहां दी दबिश, मौके से पकड़ाया हरगोविंद, नगदी व मोबाइल सहित कई उपकरण जप्त, IPL सट्टे पर बड़ा खुलासा, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले की नीमच और मनासा की स्पेशल पुलिस टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पुलिस ने हरगोविंद पिता शांतिलाल माहेश्वरी (45) को अवैध रूप से क्रिकेट का सट्टा लिखते पकड़ा। पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने मोबाइल और टी.वी स्क्रीन के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट सट्टा डायरी में लिखना बताया। 

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मनासा नगर के बड़े मंदिर के पास धोबी गली चौराहे पर कार्यवाही की, और एक एंड्राइड मोबाइल, एक कीपैड मोबाइल, पेन, दो सट्टा का हिसाब लिखने की कॉपियां, जिसमें मैच का 1 लाख 77 हजार का हिसाब लिखा पाया गया। 

साथ ही कुल 2 हजार 200 रुपये नगदी, एक हायर कंपनी की टीवी स्क्रीन, एक अडाप्टर,  एक रिमोट, एक सेट टॉप बॉक्स मौके से जप्त किया, तथा हरगोविंद पिता शांतिलाल महेश्वरी (45) निवासी मनासा के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।