OMG ! डिलेवरी की एवज में लिए रुपए, बैकग्राउंड पता चला, तो फिर से लौटाएं, परिजनों ने की शिकायत, तो SDM ने लिया बड़ा एक्शन, मामला- मनासा शासकीय अस्पताल का, पढ़े मनीष जोलान्या खबर

डिलेवरी की एवज में लिए रुपए, बैकग्राउंड पता चला, तो फिर से लौटाएं, परिजनों ने की शिकायत, तो SDM ने लिया बड़ा एक्शन, मामला- मनासा शासकीय अस्पताल का, पढ़े मनीष जोलान्या खबर

OMG ! डिलेवरी की एवज में लिए रुपए, बैकग्राउंड पता चला, तो फिर से लौटाएं, परिजनों  ने की शिकायत, तो SDM ने लिया बड़ा एक्शन, मामला- मनासा शासकीय अस्पताल का, पढ़े मनीष जोलान्या खबर

मनासा। शासकीय अस्पताल में डिलेवरी कराने के नाम पर रुपयों की मांग करने का एक और मामला सामने आया। इस बार स्वास्थ्यकर्मी और कर्मचारी नेता के परिजनों से मनासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सों ने डिलीवरी के लिए पेसे ले लिये। इसके बाद पीड़ित ने एसडीएम पवन बारिया से शिकायत की जिस पर एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर स्टाफ को फटकार लगाई, और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

दरअसल प्रसूता के जेठ राम धनगर ने आरोप लगाते हुए बताया कि, वे मंदसौर स्वस्थ विभाग में कर्मचारी है, और कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष भी है। नर्सो ने डिलेवरी के लिए 2 हजार रुपयों की मांग की, लेकिन परिजनों ने उस समय उन्हें 1500 रूपए दिए। मगर जब पारीजनों ने बताया कि, वे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के परिवार से हैं, तो मजबूरन पैसे वापस लोटा दिए। इसके बाद कर्मचारियों का बर्ताव बदल गया, और स्वस्थ बच्चे को भी नीमच रेफर कर दिया। परेशान भी करने लगे। 

राम धनगर का आरोप है कि, पैसे वापस लिए जाने से कर्मचारी नाराज हो गए, और यह दुर्व्यवहार और नेट शुरू कर दिया। इसी तरह का आरोप एक और रामनिवास मेघवाल नामक युवक ने लगाया उनसे भी 3 हजार की मांग की गई थी। जिसमें उन्होंने ढाई हजार रूपए नर्सों को दिए।

इनका कहना- 

मनासा स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरिक्षण किया गया है। डिलेवरी में जो है, कुछ नर्सो के द्वारा पैसे मांगने की शिकायत मरीजों ने की। इसे लेकर महिलाओं से बात की है। उन्होंने भी स्वीकारा है। यहां पर इस तरह की चीजे हो रही है, यह गंभीर विषय है, मै अपनी तरफ से एक जांच प्रतिवेदन बनाकर सीएमएचओं और जिला कलेक्टर को भेजेंगे। जिन भी लोगों का नाम आ रहा है, उन्हें लेकर बीएमओं को निदेर्शित किया गया है।- SDM मनासा