OMG ! घर में खेलती मासूम को आवारा कुत्ते ने बनाया निशाना, मुहं में दबाकर दूर तक घसीटा, फिर नौचने में लगा, रहवासियों ने ऐसे बचाई अलशिफा की जान, लोगों में पनप रहा आक्रोश, घटना नीमच की इस कॉलोनी की, पढ़े खबर
घर में खेलती मासूम को आवारा कुत्ते ने बनाया निशाना
नीमच। शहर में दिनों-दिन आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है, आएं दिन किसी ना किसी क्षेत्र से डॉग बाइट की घटनाएं सामने आ रही है। डॉग बाइक की ऐसी ही चार से पांच घटनाएं कुछ ही दिनों के अंदर शहर की एक कॉलोनी में हुई, जिससे रहवासियों में भय के साथ आक्रोश पनपने लग गया। हैरानी की की तो यह है कि, इसी कॉलोनी में बुधवार सुबह फिर एक आवारा कुत्ते ने मासूम बच्ची को निशाना बना लिया, और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।

जानकारी के अनुसार, शहर के ईदगाह के पास मौजूद शालीमार कॉलोनी में रहने वाले रजाक शाह की चार साल की मासूम बेटी अलशिफा अपने घर में खेल रही थी। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता घर में घुसा, और बच्ची को अपने मुंह में दबाकर घसीटता हुआ घर के दूर ले गया, और उसे नौचने लगा। यह देख रहवासियों ने डंडों और पत्थरों का सहारा लेकर बच्ची अलशिफा को कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया।

अवारा कुत्ते द्वारा किए गए इस हमले में बच्चे के सिर और चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटे आई, जिसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका उपचार कराया। घायल बच्ची के जख्म इतने गहरे है कि, उसके मुंह पर सुहन तक आ गई। रहवासियों का कहना है कि, कुछ ही दिनों में यह चौथी या पांचवी घटना है, लेकिन नगर पालिका और वहां के जिम्मेदार अधिकारी आवारा कुत्तों पर शिकंजा नही कस पा रहे है।
