NEWS: नीमच में सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह का हुआ सीधा प्रसारण, जिले की इन सड़कों को भी मिलेगा परियोजना का लाभ, पढ़े खबर
नीमच में सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह का हुआ सीधा प्रसारण, जिले की इन सड़कों को भी मिलेगा परियोजना का लाभ, पढ़े खबर
नीमच। जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में उज्जैन से सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित सीधा प्रसारण कार्यक्रम का जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका मेहर सिंह जाट ने अन्य उपस्थित अतिथिगणों के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया शुभारंभ किया।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उज्जैन में 5722 करोड़ लागत की विपिन 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें नीमच जिले की भादवा माता, सरवानिया महाराज, जावद, अठाना, सरोदा एवं चडोल की सड़क परियोजना भी शामिल है।
इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण नीमच सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र पाटीदार, धनसिंह केथवास एवं मोहन सिंह राणावत आदि जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच, भादवा माता मंदिर परिसर भादवा माता एवं विकासखंड मुख्यालय एवं विकास खंड मुख्यालय जावद पर भी किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे।