BIG NEWS : गांव रूपी में केंद्रीय जांच दल की दबिश, किसानों में रोष, परिजनों का आरोप- बिना वजह परेशान किया, किसान नेता जोकचंद्र ने जताई नाराजगी, पढ़े खबर

गांव रूपी में केंद्रीय जांच दल की दबिश

BIG NEWS : गांव रूपी में केंद्रीय जांच दल की दबिश, किसानों में रोष, परिजनों का आरोप- बिना वजह परेशान किया, किसान नेता जोकचंद्र ने जताई नाराजगी, पढ़े खबर

पिपलियामंडी। मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रूपी में बुधवार सुबह केंद्रीय जांच दल की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे दल की दो से तीन गाड़ियां राजाराम पंडित के घर पहुंची। घर का बाड़े का गेट बंद होने पर दल के सदस्यों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया और सीढ़ी लगाकर भीतर प्रवेश किया। 

सूत्रों का कहना है कि, अवैध मादक पदार्थों की गतिविधि की आशंका पर कार्यवाही की गई। हालांकि परिजनों का आरोप है कि, बिना किसी कारण और पूर्व किसी सूचना के घर पर दबिश दी, जिससे घर की महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। उनका कहना है कि, दबिश के समय घर में केवल महिलाएं मौजूद थीं, बाकी सदस्य कुएं पर गए हुए थे। इस दौरान किसान नेता श्यामलाल जोकचंद्र भी गांव रूपी पहुंचे। 

उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उनके अनुसार आज राजाराम पंडित के घर पर छापा मारकर सामान बिखेर दिया गया। न तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और न ही गांव के मुखिया ना किसी जनप्रतिनिधि को। इससे किसान वर्ग भयभीत हो रहा है। वहीं जोकचंद्र ने नारकोटिक्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चुन-चुन कर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है और रात के अंधेरे में घरों में घुसकर फर्जी मुकदमे बनाने की साजिश रची जा रही है। हालांकि इस पूरी कार्रवाई को लेकर न तो केंद्रीय जांच दल और न ही स्थानीय पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।