BIG BREAKING: उदयपुर की कार, साथ में फर्जी नंबर प्लेट, नीमच से उठाई लाखों की अवैध अफीम, और डिलेवरी बाड़मेर में, चित्तौडग़ढ़ पहुंचते ही पुलिस ने घेरा, मौके से एक गिरफ्तार, तो दो फरार, पूछताछ में तस्कर ने उगले राज !... पढ़े ये खबर
उदयपुर की कार, साथ में फर्जी नंबर प्लेट, नीमच से उठाई लाखों की अवैध अफीम, और डिलेवरी बाड़मेर में, चित्तौडग़ढ़ पहुंचते ही पुलिस ने घेरा, मौके से एक गिरफ्तार, तो दो फरार, पूछताछ में तस्कर ने उगले राज !... पढ़े ये खबर
चित्तौडग़ढ़। जिले की डूंगला थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने कार में तस्करी के जरिए ले जाई जा रही कुल 31 किलों 430 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की, और मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिन्हें नामजद कर लिया गया।
मामले के संबंध में पुलिस उप अधीक्षक नागेंद्र कुमार ने बताया कि थानाधिकारी सुरेश चंद मीणा सहित टीम ने डूंगला-बड़ी सादड़ी मार्ग स्थित आलोद मोड़ पर नाकाबंदी की। इसी दौरान पुलिस ने बड़ी सादड़ी की और से आ रही एक कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने कार धीमी कर पुन: घुमाकर भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेरा डालकर कार रूकवा ली। जिस पर कार में सवार दो व्यक्ति कार से उतरकर भाग गए, जबकि चालक अन्दर ही रह गया।
पुलिस ने चालक से नाम-पता पूछा, तो उसने अपना नाम श्रवण पिता महीराम विश्नोई निवासी ग्राम बिरामी जिला जोधपुर व हाल मुकाम रोहट जिला पाली होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें एक कार्टून व बैग में रखी 17 थैलियों में कुल 31 किलों 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम भरी पाई गई। बाद में पुलिस ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए कार चालक श्रवण को गिरफ्तार किया, और अफीम व कार भी जब्त कर ली।
जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह जब्त की गई अफीम नीमच से लाए, व बाड़मेर जिले के सिवाना में इसकी आपूर्ति की जानी थी। उसने मौके से फरार हुए व्यक्तियों के नाम पाली जिले के रोहट निवासी पूनाराम विश्नोई व हुकमाराम विश्नोई होना बताया। पुलिस ने इन दोनों को भी नामजद कर लिया। मामले की जांच बड़ी सादड़ी थाना प्रभारी कैलाशचन्द्र सोनी को सौंपी गई। पुलिस जांच में कार में एक गुजरात पासिंग एवं एक पाली पासिंग नंबर की नंबर प्लेट भी मिली। जबकि कार पर उदयपुर पासिंग नंबर थे।
कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी सुरेशचन्द्र मीणा सहित हेडकांस्टेबल कैलाश कुमार, सिपाही दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, वीरेन्द्रसिंह, धर्मीचंद, सुरेन्द्रसिंह, जमनालाल व भैरूलाल शामिल रहें।