BIG BREAKING: MP में कई जगहों पर INCOME TEX की बड़ी रेड, शुगर कारोबारियों के घर मारा छापा, करोड़ों के टैक्स चोरी और हवाला की आशंका !... क्या सरकार को लगाई करोड़ों की चपत, पढ़े ये खबर

MP में कई जगहों पर INCOME TEX की बड़ी रेड, शुगर कारोबारियों के घर मारा छापा, करोड़ों के टैक्स चोरी और हवाला की आशंका !... क्या सरकार को लगाई करोड़ों की चपत, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: MP में कई जगहों पर INCOME TEX की बड़ी रेड, शुगर कारोबारियों के घर मारा छापा, करोड़ों के टैक्स चोरी और हवाला की आशंका !... क्या सरकार को लगाई करोड़ों की चपत, पढ़े ये खबर

डेस्क। इनकम टैक्स विभाग ने आज बड़े पैमाने पर एमपी के शुगर व्यवसायियों के ठिकानों पर छापा मारा। इसमें करोड़ों रुपये की कर चोरी और हवाला कारोबार की आशंका है। छापे की जद में भोपाल, जबलपुर और नरसिंहपुर के शुगर कारोबारी आए, टैक्स चोरी मामले को लेकर आयकर विभाग की टीम ने भोपाल सहित जबलपुर के व्यवसायियों पर छापामार कार्रवाई की। इसके साथ ही विभाग की टीम ने नरसिंहपुर के शुगर मिल व्यवसायी के घर भी छापा मारा। इसके पीछे हवाला कारोबार का बड़ा रैकेट होने की आशंका है। 

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के शुगर व्यवसायी नवाब रजा और जबलपुर के व्यवसायी भारत चिमनानी और सुरेश हतवानी के घरों पर छापा मारा। इसके साथ ही नरसिंहपुर के महाकौशल शुगर मिल पर कार्रवाई चल रही है। जानकारी में यह भी सामने आया है कि इन व्यवसायियों ने हेरा-फेरी कर सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाई, आयकर विभाग की टीम को इन व्यापारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उसके बाद टीम ने गोपनीय तरीके से व्यवसायियों पर कार्रवाई शुरू की। 

वहीँ सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि इन व्यवसायियों ने बोगस शेल कंपनियां बनाकर करोड़ों की टैक्स चोरी की। जबलपुर के एपीआर कटंगा कॉलोनी स्थित भारत चिमनानी के घर पर छापे के दौरान आयकर विभाग की टीम वेट मशीन भी लेकर अंदर पहुंची। अंदाजा लगाया जा रहा है कि छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद हुए, फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। 

वहीँ बोगस शेल कंपनियों के टैक्स चोरी का मामला पूरे महाकौशल में पहले भी सामने आ चुका है। बड़े-बड़े व्यवसायी बोगस शेल कंपनियां बनाकर सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाते हैं, और हवाला के जरिए करोड़ों रुपए का लेनदेन कर जाते हैं। लिहाजा व्यवसायियों पर छापामार कार्रवाई में भी इसका अंदाज लग रहा है। इन व्यवसायियों ने बोगस सेल कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपए का हेरफेर किया।