BIG NEWS : संवरने लगा नीमच जिले का ये गांव, शानदार बगीचा तैयार, फव्वारा बना आकर्षण का केंद्र, तो झूले-चकरी से हो रहा बच्चों का मनोरंजन, ग्रामीणों का कुछ यूं मिला सहयोग, पढ़े खबर

संवरने लगा नीमच जिले का ये गांव

BIG NEWS : संवरने लगा नीमच जिले का ये गांव, शानदार बगीचा तैयार, फव्वारा बना आकर्षण का केंद्र, तो झूले-चकरी से हो रहा बच्चों का मनोरंजन, ग्रामीणों का कुछ यूं मिला सहयोग, पढ़े खबर

अल्हेड़। ग्राम पंचायत अल्हेड़ ने आंगनवाड़ी केंन्द्र व उपस्वास्थ्य केन्द्र के पास एक सुंदर गार्डन विकसित किया गया है। गार्डन में सुसज्जित रंगीन रोशनी, फाउंनटेन (फव्वारा) भोलेनाथ की प्रतिमा और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले चकरी लगाए है। यह गार्डन ग्रावासियों और बच्चों के लिए गर्मी में आकर्षण का केंद्र बन गया। स्वच्छता मद से बने इस गार्डन को ग्राम पंचायत ने मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू के कुशल मार्गदर्शन एवं ग्राम वासियों के सहयोग तैयार किया है। बगीचे में पौधे लगाए। 

सौंदर्यीकरण हेतु भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित की और उसे फाउंनटेन से कवर किया। शाम होते ही फव्वारा चलाता है और उसमें से रंग बिरंगी रोशनी निकलती है। यहां की हरियाली लोगों को आकर्षित कर रही है। शाम होते ही ग्रामवासी बच्चों के साथ गार्डन पहुंच रहे हैं। गार्डन में बच्चों के लिए झूले, चकरी, बैठने की कुर्सियां और हरियाली की व्यवस्था की है। शाम के समय बच्चों की चहल कदमी और परिवारों की मौजूदगी से गार्डन गुलजार हो जाता है। ग्राम पंचायत सरपंच आनंद श्रीवास्तव ने बताया ग्राम पंचायत गार्डन विकसीत करने में सौंदर्याकरण और पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया है। गार्डन पौधे लगाए हैं। बाउंड्रीवॉल और प्रवेश द्वार पर स्वागत द्वारा भी तैयार किया गया है। बच्चों के खेलकूद के लिए झूले और चकरी और रात में रोशनी के लिए लाइट लगाई है।

गार्डन का यह दृश्य आकर्षक और सुखद है जो देखने वालो के मन को आकर्षित कर रहे है और मनोरंजन के संसाधन झूले चकरी बच्चों का उत्साह बढ़ा रहे है ग्राम वासियो को महत्वपूर्ण सौगात की बधाई एवं विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू का का आभार। जो समय समय पर ग्राम पंचायत के विकास और गांव के सौंदर्यीकरण हेतु हमारा मार्गदर्शन करते रहते है। 

सांसद सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सासंद बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, संगठन स्तर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, प्रशासनिक स्तर पर कलेक्टर हिमांशू चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एसडीएम किरण आँजना, सीईओ जनपद सीइओ आरिफ खान, जिला पंचायत सदस्य धापू बाई श्याम लाल वसीटा और जनपद पंचायत सदस्य सीताबाई गंगाराम कछावा का भी ग्राम पंचायत को विकसीत बनाने में हर संभव सहयोग मिलता है। गांव के युवा हर विकास कार्य में पंचायत का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करते है। कोई श्रमदान करने में पीछा नहीं रहता है। पंचायत की छोटी सी अपील पर युवा अपने अपने स्तर पर सहयोग करने में जुट जाते है। बडे बुजुर्गो का मार्गदर्शन भी पंचायत समय समय पर लेती और गांव विकास करती है। गांव को उत्कृष्ट कार्य करनें पर जिले में प्रथम नंबर का पुरस्कार भी मिल चूका हैं गांव में झूले चकरी फव्वारा, गार्डन, लगाने वाली भी अल्हेड़ जिले की पहली पंचायत बन गई हैं।