BIG NEWS : करीब डेढ़ महीने पहले बालिका का अपहरण, पिता पहुंचे पिपलियामंडी पुलिस चौकी, फिर हरकत में आई खाकी, अब अपहर्ता को किया दस्तयाब, पढ़े खबर

करीब डेढ़ महीने पहले बालिका का अपहरण

BIG NEWS : करीब डेढ़ महीने पहले बालिका का अपहरण, पिता पहुंचे पिपलियामंडी पुलिस चौकी, फिर हरकत में आई खाकी, अब अपहर्ता को किया दस्तयाब, पढ़े खबर

मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के निर्देशन, एएसपी गौतम सोलंकी एवं मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेन्द सोलंकी के मार्गदर्शन व पिपलियामंडी थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतत्व में पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 

जानकारी के अनुसार, फरियादी पिता निवासी सरवनी जागीर जिला रतलाम ने उनकी नाबालिग पुत्री के गुडभेली जिला मंदसौर से काम करने आने के दौरान दिनांक- 10 दिसंबर 2024 की रात्री में अपह्रत होने के संबंध मे रिपोर्ट लिखवाई गई थी। जिसके आधार पर थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्र. 322/2024 धारा- 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। 

बालक/बालिकओ के अपह्रत होने के प्रकरण को एसपी अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) द्वारा अत्यंत गंभीरता से लिया जाकर चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उनि. रितेश नागर के नेतृत्व मे टीम का गठन कर पतारसी हेतु निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास कर सामुदायिक पुलिसिंग व तकनीकि जानकारी के आधार अथक प्रयासो से तीन दिन मोरबी गुजरात मे रुककर अपह्रत बालिका को दिनांक- 20 जनवरी 2025 को गुजरात से दस्तयाब किया गया। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में निरी विक्रम सिह, उनि रितेश नागर, उनि इंदु इवने, प्रआर आशीष बैरागी (सायबर सेल), प्रधान आरक्षक भूपेंद्र, आर मनीष बघेल (सायबर सेल), आर  वाजिद खान, आर. सुंदर सिह, म.आर. सपना जाट की सराहनीय भुमिका रही।