NEWS:- अचानक पिपलियामंडी पहुचे जिला पुलिस अधीक्षक , किया निरिक्षण, आगामी त्योहारों को लेकर की आमजन से ये अपील, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर.....

अचानक पिपलियामंडी पहुचे जिला पुलिस अधीक्षक , किया निरिक्षण, आगामी त्योहारों को लेकर की आमजन से ये अपील, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर.....

NEWS:- अचानक  पिपलियामंडी पहुचे जिला पुलिस अधीक्षक  , किया निरिक्षण, आगामी त्योहारों को लेकर की आमजन से ये अपील, पढ़े नरेंद्र राठौर की खबर.....

मंदसौर- जिले में आगामी त्योहारों को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। इस क्रम में आज जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियाद्वारा पिपलियामंडी नगर का औचक निरीक्षण कर नगर में शिव मंदिर, अयोध्या बस्ती, टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर सहित अनेक प्रमुख होलिका दहन क्षेत्रो का निरीक्षण किया।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के माध्यम से आमजन से क्या अपील की और कहा की आगामी दिनों मे हमारे यंहा त्यौहार है होलिका दहन, धुलेडी, शबे बारात, के त्यौहार हे जिसमे हमने नगर प्रमुख होलिका दहन और श्मशान के आस पास की व्यवस्था को देखा इसके साथ जनता के मूमेंट को देखा, की कितनी बजे से कितनी बजे तक रहेगा जानकारी ली हमने फ़ोर्स के साथ एक्स्टा पैरामीटर लगाए हे।

जैसे सीसीटीवी कैमरा नगर परिषद की मादडी से हम लगा रहे हे उनके स्थापना के संबंध में यंहा के थाना प्रभारी , चौकी प्रभारी, sp साहब से भी चर्चा की गई। आज से नगर में हम सख्ती शुरू कर देंगे जो है स्पीड वाहन और शारब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जावेगी। ताकि आने वाले समय में उन पर दबाव बना रहे।  और कोई आपराधिक गतिविधिया न होवे। आगामी त्यौहार शांति पूर्व मनाये , और दिन रखे की अपने त्योहारों को लेकर किसी की भावनाओ को ठेस न पहुंचे। 

इस दौरान मल्हारगढ़ SDOP मनोज रत्नाकर, पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव, चौकी प्रभारी अभिषेक बोरसी सहित पुलिस बल के मौजूद रहा।