OMG: खेत में गेहूं की कटाई, तो तपती धुप में सूखा कंठ, प्यास बुझाने की आस, और 16 साल की छोटी ने बढ़ाएं कदम, वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाशा, फिर गहरे कुएं में तैरती दिखी चप्पल, मच गई चीख-पुकार !... सिटी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े ये खबर

खेत में गेहूं की कटाई, तो तपती धुप में सूखा कंठ, प्यास बुझाने की आस, और 16 साल की छोटी ने बढ़ाएं कदम, वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाशा, फिर गहरे कुएं में तैरती दिखी चप्पल, मच गई चीख-पुकार !... सिटी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े ये खबर

OMG: खेत में गेहूं की कटाई, तो तपती धुप में सूखा कंठ, प्यास बुझाने की आस, और 16 साल की छोटी ने बढ़ाएं कदम, वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाशा, फिर गहरे कुएं में तैरती दिखी चप्पल, मच गई चीख-पुकार !... सिटी पुलिस की जांच शुरू, पढ़े ये खबर

नीमच। मंगलवार को सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम झालरी निवासी एक नाबालिक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बाद में सूचना पर सउनि. आर. एस. सिसौदिया व प्रआ. अजीत कुमावत तुरंत ही मौके पर पहुंचे और परिजनों तथा ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकला। जहां पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां पीएम पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

जानकारी के अनुसार ग्राम झालरी निवासी छोटी पिता भूर सिंह गुर्जर उम्र 16 वर्ष अपने परिजनों के साथ खेत पर गेहूं काटने गई थी। इसी बीच वह पानी लेने के लिए कुएं पर पहुंची। जहां पांव फिसलने से वह कुएं में जा गिरी और डूबने से मौका स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

बाद में जब वह बीस मिनिट तक भी नहीं लौटी तो परिजन उसे देखने कुएं पर गये। जहां उसकी चप्पल पानी में तैरते दिखी। तत्पश्चात परिजनों द्वारा तुरंत ही इसकी सूचना सिटी थाना पुलिस को दी और बालिका को बाहर निकालने के प्रयास शुरू कर दिये गये। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम आगे की जांच शुरू कर दी।