BIG NEWS: रतलाम जिले से बड़ी खबर, मतगणना के दौरान बवाल, कर्मचारियों से की मारपीट, तो बसों और पुलिस वाहन पर पथराव, जवान घायल, तीन दर्जन से ज्यादा लोगों पर FIR...! पढ़े खबर
रतलाम जिले से बड़ी खबर, मतगणना के दौरान बवाल, कर्मचारियों से की मारपीट, तो बसों और पुलिस वाहन पर पथराव, जवान घायल, तीन दर्जन से ज्यादा लोगों पर FIR...! पढ़े खबर
रतलाम। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम देवला व रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुराकलां में मतगणना में पीछे चल रहें सरपंच पद के प्रत्याशी व उनके समर्थक नाराज हो गए। उन्होंने गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतदान दलों मतदान दलों के कर्मचारी व पुलिसकर्मी से मारपीट कर वाहनों पर पथराव भी किया। मारपीट में एक पुलिसकर्मी व एक चौकीदार को चोट आई है। दोनों थानों पर पुलिस ने चालीस से अधिक आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं।
जानकारी के अनुसार एक जुलाई की रात बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम देवली स्थित मतदान केंद्र ''बूथ क्रमांक 105'' पर रात मतगणना चल रही थी। बूथ के बाहर जावरा शहर थाना पर पदस्थ आरक्षक नितिन सक्सेना व सरवनी जागीर के चौकीदार (कोटवार) भरतलाल डामर सुरक्षा के लिए तैनात थे। रात करीब साढ़े नौ बते मतगणना समाप्त हो गई थी। सरपंच पद की मतगणना में ग्राम देवली पंचायत के चार प्रत्याशियों में से पीछे चल रहे प्रत्याशी सोहनलाल मईड़ा निवासी ग्राम केसरपुरा व एक अन्य प्रत्याशी बहादुर डामर का एजेंट पवन हारी निवासी ग्राम केसरपुरा बूथ के अंदर बैठे हुए थे।
बूथ पर हार होने पर उन्होंने साथियों को सूचना देकर बाहर बुलाया। बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे व कहने लगे कि उन्हें चुनाव हरा दिया गया है। कर्मचारी उन्हें समझाइश देने लगे। इसी बीच आरोपित सोहनलाल मईड़ा, उसकी पत्नी हुमलीबाई, बहादुर डामर निवासी देवली, पवन, राजू डामोर, केशु मईड़ा व करीब 25 अन्य लोग गाली गलोच कर मारपीट करने लगे। सहयोग के लिए पुलिस बल बुलाने पर आरोपित दूर जाकर पथराव करते हुए भाग निकले।
आरक्षक नितिन को हाथ व पीठ तथा चौकीदार भरतलाल को पेट में चोट आई। दल ने बाजना स्थित स्ट्रांग रूम पर मतपेटियां व मतदान सामग्री जमा कराकर दूसरे दिन बाजना थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार आरोपित सोहनलाल मईड़ा, बहादुर, हुमलीबाई, राजू डामोर, केशु मईड़ा, पवन हारी व 25 अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सोहनलाल मईड़ा, बहादुर, केशु व मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपितों की तलाश की जा रही है।
बस व पुलिस के वाहन पर पथराव-
रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा कला स्थित बूथ क्रमांक 134 में मतगणना समाप्त होने के बाद रात करीब दस बजे मतदान दल वहां से रवाना होने की तैयारी कर रहा था। तभी पीछे चल रहे एक प्रत्याशी के समर्थक यह कहकर हंगामा करने लगे कि मिलीभगत कर हरवा दिया। सुरक्षाकर्मियों ने समझाने का प्रयास किया तो भी नहीं माने। इसी बीच मतदानकर्मियों के बस पर पथराव शुरू कर दिया गया।
सेक्टर इंचार्ज पुलिस अधिकारी के वाहन का भी कांच पत्थर मारकर तोड़ दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ने का प्रयास किया तो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। फरियादी जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र पर पदस्थ आरक्षक अश्विन भावसार की रिपोर्ट पर आरोपित राजू सिंघाड़, धर्मा, दिनेश, लिमजी, मुकेश, राजू मडिया, रामात, गलिया, हकरू, बहादुर, किशन सहित 15 आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।