ELECTION NEWS: नारायणगढ़ में चुनावी घमासान, वार्ड- 7 में कड़ा मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में, पर इनके बीच कांटे की टक्कर, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

नारायणगढ़ में चुनावी घमासान, वार्ड- 7 में कड़ा मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में, पर इनके बीच कांटे की टक्कर, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

ELECTION NEWS: नारायणगढ़ में चुनावी घमासान, वार्ड- 7 में कड़ा मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में, पर इनके बीच कांटे की टक्कर, पढ़े नरेंद्र राठौर की ये खबर

मंदसौर। जिले में जैसे-जैसे चुनावी नजदीक आते जा रहे है। वैसे-वैसे रण का मुकाबला रौमांचक होता नजर आ रहा है। यहां देखने में आ रहा है कि, बीजेपी और कांग्रेस के साथ अब निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतर गए है, और अपना दम-खम दिखा रहे है। इसी क्रम में नारायणगढ़ क्षेत्र में होने वाले चुनावी दंगल में भी भाजपा और कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना लक आजमा रहें है। 

नारायणगढ़ तहसील के वार्ड क्रमांक- 7 की अगर बात की जाए, तो यहां भाजपा ने पूजा पति श्यामलाल राठौर को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है, तो वहीं कांग्रेस की और से लीलाबाई पति भवानी शंकर को अधिकृत घोषित किया गया है। वहीं बात की जाए, निर्दलीय प्रत्याशी की, तो यहां अंगुरवाला पति शंभूलाल प्रजापत और टीना पति प्रकाश प्रजापत निर्दलीय ही मैदान में उतरे है। 

हिन्दी खबरवाला की टीम ने ग्राउंड जीरों से जब वार्ड- 7 का जायजा लिया, तो सामने आया कि, यहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। आपकों बता दें कि, वार्ड- 7 में कुल वोटर्स की संख्या करीब 566 है। हालांकि वार्ड की जनता किसे चुनती है, यह तो चुनावी दंगल के दौरान होने वाले मतदान के बाद ही स्पष्ट होगा।