BIG NEWS: जीरन थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद, इन पर जानलेवा हमला, तो इनकी कार को बनाया निशाना, मामूली कहांसुनी के बाद बड़ा बवाल, पहले थाने, अब एसपी तक पहुंची शिकायत, पढ़े खबर

जीरन थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद

BIG NEWS: जीरन थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद, इन पर जानलेवा हमला, तो इनकी कार को बनाया निशाना, मामूली कहांसुनी के बाद बड़ा बवाल, पहले थाने, अब एसपी तक पहुंची शिकायत, पढ़े खबर

नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र में मिट्टी के ट्रेक्टर चालक से हुआ विवाद बड़ा रूप ले गया और दो पक्ष आमने सामने हो गए, मामला मारपीट तक पहुंच गया और चालक को जहा गंभीर छोटे आई तो वही वहां में तोड़फोड़ की बात भी सामने आई है। जिसकी शिकायत जीरन थाने में भी हुई, और दोनों पक्षों की और से प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन दोनों पक्षों के इसी विवाद के बीच घायल हुए ट्रैक्टर चालक की जब जीरन थाने में सुनवाई नहीं हुई, तो वह परिजनों के साथ आज एसपी कार्यालय पहुंचा, और सीएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। पूरे मामले में पहला पक्ष किशोर पाटीदार है, तो वहीं दुसरा पक्ष मनोहर मीणा है।

पहला पक्ष-

किशोर पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि, उसका काली मिट्टी का व्यापार है, जिसमे उसके ट्रैक्टर और मशीन चलती है। अब ट्रैक्टर निकालने की एवज में मनोहर मीणा, किशोर पाटीदार से हर एक ट्रैक्टर पर रूपये लेता है, जब बार-बार रूपये देने की बात को किशोर पाटीदार ने नकार दिया, और रूपये देना बंद कर दिएं, तो 22 मार्च को किशोर पाटीदार के ट्रैक्टर चालक संजय दायमा से मनोहर मीणा, प्रकाश मीणा और उसके साथियों ने मारपीट की। जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई। फिर 23 मार्च को किशोर पाटीदार के बोलेरों वाहन पर प्रकाश मीणा और उसके लोगों ने पत्थरों से हमला किया। जिसमे वो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी कार के कांच फूट गए।

किशोर पाटीदार का कहना है कि, पुलिस थाना जीरन पर पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो मनोहर मीणा ने योजनाबद्ध तरीके से राजनैतिक दबाव का प्रयोग कर उलटी मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा बनाया गया। जबकि घटना मेरे साथ घटित हुई है। इसी के चलते वह एसपी कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे, और सीएसपी अभिषेक रंजन को ज्ञापन सौंपा।

दुसरा पक्ष-

मनोहर मीणा ने जीरन थाने में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमे उसने बताया कि, मिट्टी के ट्रैक्टर का चालक क्षेत्र से तेज आवाज में गाने बजाता हुआ निकल रहा था। जिसका विरोध उसने और ग्रामीणों ने किया। जिसके चलते प्रकाश मीणा के परिवार को धमकाया गया, और देर रात प्रकाश मीणा के साथ किशोर पाटीदार और उसके लोगों ने मारपीट की। फिर ग्रामीणों की गाड़ियां देख प्रकाश मीणा को जंगल में छोड़कर किशोर पाटीदार और उसके लोग फरार हो गए।

आज सौंपा ज्ञापन-

रविवार को किशोर पाटीदार ने एसपी कार्यालय पहुंच एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे उसने बताया कि, वह खेती व किराये पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता है। चैनपुरा का निवासी मनोहर मीणा व्यवसायीक व राजनैतिक द्ववेश्ता रखता है, और बार-बार मेरे के ट्रेक्टर के ड्रायवरों व मजदुरो के साथ झगडा व विवाद कर झूटी एफआईआर राजनैतिक दबाव में दर्ज कराता है। दिनांक 22 मार्च की रात भी मनोहर मीणा व उसके साथियों मुकेश, जोशी, नारूलाल और प्रकाश द्वारा मेरे ट्रेक्टर के ड्रायवर संजु पिता मोहनलाल बंजारा व दशरथ मीणा के साथ मारपीट कर प्राणघातक चोटे पहुंचाई। जिसके संबंध में थाना जीरन थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। कृपया उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।