BIG NEWS: होटल हो या बस स्टैंड, खुलेआम चल रहा ये अवैध कारोबार, सूचना मिलते ही रामपुरा पुलिस आई हरकत में, शुरू की ताबड़तोड़ कार्यवाही, दबिश में कई आरोपी गिरफ्तार, मौके से उपकरण भी जब्त, पढ़े ये खबर
होटल हो या बस स्टैंड, खुलेआम चल रहा ये अवैध कारोबार, सूचना मिलते ही रामपुरा पुलिस आई हरकत में, शुरू की ताबड़तोड़ कार्यवाही, दबिश में कई आरोपी गिरफ्तार, मौके से उपकरण भी जब्त, पढ़े ये खबर
नीमच। जिले के रामपुरा पुलिस इन दिनों एक्शन में दिखाई दे रही है। टीमों द्वारा जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम ने लगातार कार्यवाही करते हुए कई जुआरियों को पकड़ा, और उनसे सट्टा उपकरण जब्त किए।
मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक- 67/22 में पुलिस टीम ने नए बस स्टैंड के समीप दबिश दी। इस दौरान रामपुरा निवासी अब्दुल सत्तार को सट्टा अंक लिखते हुए गिरफ्तार किया। जिसमें 270 रुपए की राशि तथा सट्टा पर्ची भी जप्त की। इसी क्रम में अपराध क्रमांक- 68/22 अनवर बख्श, जब्बार शाह निवासी रामपुरा और अक्षय पिता विजय हरिजन को ताश पत्ती का जुआ खेलते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से कुल 770 रूपए नगदी और 52 ताश पत्ती जप्त की।
इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने अपराध क्रमांक 69/22 में डाढम बागवान निवासी रामपुरा और हीरालाल पिता कैलाश भोई निवासी रामपुरा को जुआ खेलते गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 620 रूपए की नगदी तथा 52 ताश पत्ती जप्त की। रामपुरा पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट ने प्रकरण दर्ज किया गया।
वही दूसरे प्रकरण में अपराध क्रमांक- 70/22 में राजेश सोनी तथा विशाल को नए बस स्टैंड पर होटल कल्याण श्री के पीछे से सट्टा अंक लिखते हुए गिरफ्तार किया। दोनों से 940 रूपए नगदी और एवं सट्टा पर्ची के साथ दो मोबाइल जप्त किए गए, रामपुरा पुलिस द्वारा सभी प्रकरणों में सम्बंधित आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।