NEWS : नीमच मंडी में बड़ा बवाल, व्यापारी की मनमानी, और किसानों में पनपा आक्रोश, मंडी का मैन गेट किया बंद, फिर चक्काजाम भी, समझाइश के बाद ऐसे मामला हुआ शांत, पढ़े खबर
नीमच मंडी में बड़ा बवाल

नीमच। कृषि उपज मंडी में मूंगफली लेकर आए किसानों ने आक्रोशित होकर गेट बंद कर चक्काजाम कर दिया। काफी देर तक चक्काजाम और मूंगफली मंडी बंद की। सूचना मिलते ही मंडी निरीक्षक समीरदास मौके पर पहुंचे, और किसान की पीड़ा समझ कर मूंगफली के ढेर के पास लाया गया। इसके बाद पुनः बोली लगाकर भाव दिलाया गया।
जानकारी के अनुसार, सुवासरा के किसान गुड्डू अपनी मूंगफली की उपज लेकर नीमच की पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचे थे। जहां आज व्यापारियों द्वारा बोली 4600 लगाई गई, मंडी की पर्ची में 4200 लिखे गए। जिससे किसान आक्रोशित होकर गेट बंद कर चक्काजाम एवं मंडी बंद की। कई देर विरोध प्रदर्शन के बाद मंडी प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसान को संतुष्ट कर चक्का जाम खुलवाया गया।
मूंगफली की मंडी में नीलामी कार्य भी प्रारंभ करवाया। किसान का आरोप है कि, नीमच की मंडी में व्यापारी अपनी मनमानी करते हुए उपज के भाव लगते हैं। जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है। मंडी प्रशासन पूर्ण रूप से ध्यान दें कि किसानों को जो बोली में भाव लगे वही मिले। किसानों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।
मंडी निरीक्षक समीरदास का कहना है कि, मूंगफली के अधिक आवक होने से सुनने में भाव कम ज्यादा हो गया । जिससे पर्ची पर कम भाव लिखा गया था। किस को संतुष्ट कर जो बोली लगी थी। वह भाव दिलाया गया और चक्का जाम खुलवाकर मंडी चालू करवा दी गई है।