NEWS: जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा गंभीर बीमारियों का इलाज, पढ़े खबर
जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा गंभीर बीमारियों का इलाज, पढ़े खबर
नीमच। जिले में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। आगामी 20 व 21 मई को जिला चिकित्सालय परिसर नीमच में विशाल स्वस्थ्य मेले में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाए दी जाएगी। सीएमएचओ डॉ. एस. एस. बघेल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की जांच, इलाज व दवाई वितरण की जाएगी। जिले व अन्य शहरों से स्पेशलिस्ट डॉक्टर की व्यवस्था कर दो दिवसीय मेले में लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मेले में ई एन टी, नेत्र रोग, हृदय रोग, गायनेकोलोजिस्ट,सर्जरी, हड्डी रोग, दंत रोग, शिशु रोग, चर्म रोग, असंचारी रोग, मानसिक रोग, जन्मजात विकृति रोग, आदि का स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा उपचार किया जाएगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। 20 मई को जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया जाएगा। जिले के नागरिक अधिक संख्या में आकर स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाए।