अंतिम यात्रा: भगतसिंह कुमावत का निधन, परिवार में शोक की लहर, शवयात्रा गुरूवार सुबह यहां से
भगतसिंह कुमावत का निधन

नीमच। राजेश कुमावत (सोनू) एवं भरत सिंह कुमावत (सर PTI) के पूज्य पिताजी श्री भगत सिंह कुमावत (कॉलेज वाले) आज देवलोकगमन हो गया है।
जिनकी शवयात्रा दिनांक- 09 अक्टूबर 2025, गुरूवार को सुबह 09 बजे एल- 54 इंदिरा नगर, नीमच से मुक्तिधाम नीमच सिटी रावण रुंडी रोड लेजा जाएगी।
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर मुकेश पार्टनर द्वारा दी गई है।