BIG NEWS : साइबर सुरक्षा को लेकर खाकी फैला रही जागरूकता, स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी, और दी समझाइश, जावद और कुकडेंश्वर में कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

साइबर सुरक्षा को लेकर खाकी फैला रही जागरूकता

BIG NEWS : साइबर सुरक्षा को लेकर खाकी फैला रही जागरूकता, स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे पुलिस अधिकारी, और दी समझाइश, जावद और कुकडेंश्वर में कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। भारत सरकार द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM)” के अंतर्गत एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिलेें के सभी थाना प्रभारियों एवं चैकी प्रभारियों को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान चलाये जा रहे अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को ऑनलाइन ठगी, फर्जी निवेश, अवैध लोन एप्स, सोशल मीडिया फ्रॉड एवं डिजिटल ब्लैकमेलिंग जैसे साइबर अपराधों से बचाव के उपायों से अवगत कराना है।

पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना कुकडेंश्वर द्वारा शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय कुकड़ेश्वर एवं पुलिस थाना जावद द्वारा ऐक्सीम विद्यालय सरवानिया महाराज में छात्रों, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। 

स्कुली छात्रों एवं स्टॉफ को बताया गया कि वे किसी अज्ञात लिंक, ईमेल या संदेश पर क्लिक न करें, अनजान एप डाउनलोड न करें तथा अपनी बैंक संबंधित गोपनीय जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी किसी को भी साझा न करें। इस अवसर पर लगभग 150 स्कुली छात्रों सहित स्कुल स्टॉफ उपस्थित रहा।