NEWS: सिन्धी समाज द्वारा हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव, चेट्रीचंड्र महोत्सव का आगाज 25 मार्च से, तो मुख्य आयोजन 03 अप्रेल को.., पढ़े खबर
सिन्धी समाज द्वारा हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा भगवान झूलेलाल जी का जन्मोत्सव, चेट्रीचंड्र महोत्सव का आगाज 25 मार्च से, तो मुख्य आयोजन 03 अप्रेल को.., पढ़े खबर
नीमच। विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते पाबंदियों के कारण सभी तीज-त्योहारों व धार्मिक आयोजन पर मानो जैसे ग्रहण लग गए थे। सभी तीज-त्योहार, धार्मिक अनुष्ठानों के रंग फीके हो गए थे। कोरोना काल महामारी के लंबे समय के अन्तराल के बाद तीज-त्योहार को लेकर समाजजनों में हर्षोल्लास व उमंग का माहौल है। पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में समाज के समस्त संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा सामूहिक होकर सिंधी समाज के आराध्य वरुण देव भगवान श्री झूलेलालजी का 1072 वां जन्मोत्सव पर 13 दिवसीय ऐतिहासिक चेट्रीचंड्र महोत्सव-2022 इस वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ स्थानीय भाग्येश्वर महादेव मंदिर "आश्रम" स्थित गौविन्दराम आलंचन्द हाल पर धूमधाम से मनाया जाएगा।
ऐतिहासिक 13 दिवसीय चेट्रीचंड महोत्सव-2022 अंतर्गत समाज के महिला व पुरुष के समस्त संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा सामुहिक होकर विभिन्न प्रकार के आकर्षक, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उक्त महोत्सव के आयोजन का आगाज सिंधी सोश्यल ग्रुप द्वारा 25 मार्च, शुक्रवार सायं 7 बजे से श्री झूलेलाल क्रिकेट कप प्रतियोगिता से होगा। यह प्रतियोगिता 25 मार्च से आरंभ होकर 31 मार्च तक आयोजित होगी। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मुखी मनोहर अर्जनानी एवं सचिव महेश वरधानी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम का मुख्य आयोजन भगवान श्री झूलेलालजी के 1072 वें जन्मोत्सव पर रविवार, 03 अप्रैल 2022 को सिन्धी दिवस के रुप में मनाया जाएगा।
चेट्रीचंड्र महोत्सव-2022 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में दिनांक 26 मार्च से 01 अप्रैल 2022 तक सात दिवसीय योग शिविर का आयोजन भाग्येश्वर महादेव आश्रम पर होगा। समाज की सभी महिला संगठनों व संस्थाओं द्वारा सामूहिक रूप से दोपहर 03 से 06 तक फैंसी ड्रेस, एक मिनिट गेम, लक्की गेम, सिन्धी पोयम, सांग व स्पीच तथा निम्बू रेस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार सोमवार, 28 मार्च को दोपहर 03 से 06 बजे तक चेयर रेस, कुकिंग (सिंधी नाश्ता), डांस व मां+बेटी का डांस, हेयर स्टाइल, नेल आर्ट प्रतियोगिताएं महिला संगठनों द्वारा आयोजित की जाएगी। मंगलवार, 29 मार्च को दोपहर 04 से 06 बजे तक सिंधी भाषा एवं सिंधी संस्कृति पर आधारित "सिंधु संस्कृति दर्शन" कार्यक्रम का आयोजन होगा।
01 अप्रेल, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से अखण्ड पाठ साहब प्रारम्भ होगा। शनिवार, 02 अप्रेल को प्रातः 08 बजे श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर से वाहन रैली प्रारंभ होगी, जो नगर के मुख्य मार्गो से होकर बघाना होते हुए विकास नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर समाप्त होगी। महोत्सव के इसी तारतम्य में सहयोग सिंधु विकास मंच द्वारा आयोजित भव्य मनोरंजन मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में शनिवार, 02 अप्रैल को सांय 07 बजे रिकॉर्ड डांस प्रतियोगिता व रविवार 03 अप्रैल सायं 07 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वरुण देव भगवान श्री झूलेलालजी के जन्मोत्सव पर मुख्य आयोजन रविवार, 03 अप्रेल को होंगे। जिसके अंतर्गत श्री झूलेलालजी का अभिषेक प्रातः 06:30 बजे, श्री झूलेलालजी की जोत जागरण प्रातः 08 बजे (श्री झूलेलाल बहराना समिति एवं श्री झूलेलाल बालक मंडली द्वारा), स्वल्पाहार प्रातः 08 बजे, विशाल शोभा यात्रा (जुलूस) प्रातः 09 बजे आरम्भ होगा जो भाग्येश्वर महादेव मंदिर आश्रम से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ पुन: भाग्येश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होगा।
श्री अखंड पाठ भोग साहब दोपहर 12:15 बजे (श्री झूलेलाल बहाराणा समिति एवं श्री झूलेलाल मंडली द्वारा), महा लंगर प्रसादी दोपहर 02 बजे, ठंडाई वितरण दोपहर 03 बजे से, सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ खाने-पीने के नि:शुल्क स्टालों का शुभारंभ सायं 07 बजे से होंगा। भगवान श्री झूलेलाल जी के जन्मोत्सव पर समाजजनों द्वारा रविवार, 03 अप्रेल को अपनी सभी संस्थाएं, संस्थान एवं प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे। पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी एवं समस्त संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा समस्त समाजजनों से 13 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने का आग्रह किया हैं।