BIG BREAKING: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को हाफ डे घोषित, इन राज्यों में भी सरकारी छुट्टी, तो अब एमपी के सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान भी आया सामने, पढ़े खबर

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान

BIG BREAKING: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, 22 जनवरी को हाफ डे घोषित, इन राज्यों में भी सरकारी छुट्टी, तो अब एमपी के सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान भी आया सामने, पढ़े खबर

डेस्क। 22 जनवरी का भारत सहित दुनियाभर के रामभक्तों को बेसब्री से इंतजार है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम अयोध्या में इसी दिन आयोजित होगा और इसके बाद दुनियाभर के लोग रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या राम मंदिर आ सकेंगे। इस भव्य समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित अलग-अलग पार्टी के बड़े नेता, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी जैसे बिजनेस टायकून और फिल्म सेलिब्रिटी शामिल होंगे। 

इस शुभ मौके पर बहुत सारे राज्यों में ‘ड्राई-डे’ घोषित किया गया है। कई सारे राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में इस दिन यानी 22 जनवरी को सरकारी अवकाश भी घोषित कर दिया गया। केंद्र सरकार ने भी गुरूवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक अवकाश घोषित किया है। जिसका मतलब है कि, केंद्रीय कर्मचारियों को आधा दिन की छुट्टी मिलेगी यानी सरकारी ऑफिस आधा दिन बंद रहेंगे।

कई सारी रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि, 22 जनवरी को नेशनल हॉलिडे (पब्लिक हॉलिडे) घोषित किया जा सकता है। एक एडवोकेट ने प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर 22 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की गुहार भी लगाई है।

मध्य प्रदेश- 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान किया है। उन्होंने लोगों से इन दिन त्योहार मनाने को कहा है। इसके अलावा प्रदेश में 22 जनवरी को ड्राई डे भी घोषित किया गया है। इस मौके पर सभी तरह की शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।