BIG NEWS : हिमाचल में बस दुर्घटना,मंदसौर के घायल श्रद्धालु सभी सुरक्षित,कुछ को चोटे,पर स्थिति गंभीर नहीं, कलेक्टर ने ली जानकारी,पढ़े ये खबर
हिमाचल में बस दुर्घटना,मंदसौर के घायल श्रद्धालु सभी सुरक्षित,
मंदसौर 26 अगस्त 22/ कलेक्टर गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले की श्रद्धालुओं से भरी बस के हिमाचल प्रदेश में पलटने से 28 लोग घायल हुए हैं। इस संबंध में कलेक्टर गौतम सिंह ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के डिप्टी कमिश्नर से चर्चा की है। श्रद्धालुओं से भरी बस में कुल 34 यात्री थे। जिसमें 28 लोग घायल हुए हैं। 24 यात्रियों को मामूली चोट आई है। जिनको आवश्यक उपचार कर डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। वहीं चार यात्रियों को मामूली फैक्चर हुआ है। जिनका उपचार ऊना जिले के जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी यात्रियों का उपचार घटनास्थल के नजदीक शहर मुबारकपुर के अस्पताल में किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने मुबारकपुर के एसडीम से भी चर्चा की है।
घायल व्यक्तियों को बस से लाया जा रहा मंदसौर------
इस बस में घायल व्यक्तियों को उपचार के पश्चात मंदसौर लाया जा रहा है। ऊना जिले के डिप्टी कमिश्नर द्वारा बस अरेंज करवाई गई है। बस के माध्यम से घायल यात्री को मंदसौर लाया जा रहा हैं। कलेक्टर ने कहा है कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। स्वस्थ हैं, शीघ्र मंदसौर लौट कर आ रहे हैं।