BIG NEWS : नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने ली अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यो की समीक्षा, फिर दिए ये निर्देश, क्या अब होगा कुछ नया...! पढ़े खबर
नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने ली अधिकारियों की बैठक

नीमच। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा ने मंगलवार को नपाध्यक्ष कक्ष में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु अधिकारियों की बैठक आहूत की। जिसमे नपाध्यक्ष चौपड़ा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कायाकल्प अभियान के तहत बनने वाली प्रस्तावित सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाएं। बैठक में चौपड़ा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी सफाई व्यवस्था में सुधार करने और गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में चौपड़ा ने शहर विकास के कार्यों को गति प्रदान करने हेतु अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बैठक में कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा, उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल, लेखाधिकारी जमनालाल पाटीदार, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज व लोक निर्माण शाखा के अब्दुल नईम आदि उपस्थित थे।
बैठक में नपाध्यक्ष चौपड़ा ने अधिकारियों से कहा कि बारिश के चार महिनों में नियमानुसार सड़कों के डामरीकरण का कार्य नहीं हो पाता है। अब वर्षाकाल बीत चुका है और दीपोत्सव भी मनाया जा चुका है, ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण के तहत सड़कों के कायाकल्प हेतु प्रस्तावित कार्य के संबंध में संबंधित ठेकेदार को सूचित कर सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाएं।
साथ ही सड़कों के डामरीकरण सहित लोक निर्माण संबंधी अन्य कार्यों के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में चौपड़ा ने स्वास्थ्य अधिकारी को स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार करने तथा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध निरंतर चालानी कार्यवाही करने के बारे में भी निर्देशित किया।