NEWS : देवनारायण मंदिर परिसर में गुर्जर समाज की बैठक संपन्न, इन गावों के सरदार हुए शामिल, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा, तो ये बड़े निर्णय भी लिए, पढ़े खबर

देवनारायण मंदिर परिसर में गुर्जर समाज की बैठक संपन्न

NEWS : देवनारायण मंदिर परिसर में गुर्जर समाज की बैठक संपन्न, इन गावों के सरदार हुए शामिल, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा, तो ये बड़े निर्णय भी लिए, पढ़े खबर

जीरन। देवनारायण मंदिर परिसर में गुरुवार को तहसील के समस्त गांव के गुर्जर सरदारों की बैठक आयोजित की गई, जिसमे कुरीतियों और बुराइयों को खत्म करने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे डीजे बजाना, शराब पीना, बिन्दौली में नाच-गाना और बिना किसी भी महिला-पुरुष का सामाजिक रिवाज से विवाह विच्छेद हुए बिना रिश्ता बनाना प्रतिबंधित रहेगा। 

बैठक में बिना ठोस कारण के विवाह तोड़ना प्रतिबंधित और कोई भी महिला या पुरुष अनैतिक (अन्य समाज) के साथ रिश्ता रखता है, तो उसे बहिष्कृत करने जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त बैठक में जीरन, आंबा, बरखेड़ा गुर्जर, ग्वालदेविया, पिराना, दलावदा और ग्वाल तालाब सहित विभिन्न गावों के समाजजनों द्वारा समाजहित में सद्‌भावना, सहमति, सम्मान और समाज का अहित करने वालों का बहिष्कार किया जाएगा।

इस बैठक में अम्बालाल गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर, छगनलाल गुर्जर, पन्नालाल गुर्जर, भगतराम गुर्जर ,राधेश्याम गुर्जर और मुकेश गुर्जर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। उक्त जानकारी पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम गुर्जर बरखेड़ा के द्वारा दी गई।