BIG NEWS: कश्मीर से नीमच पढ़ने पहुंचा छात्र, सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट, सिटी थाने पहुंचा मामला, तो पुलिस ने दर्ज की FIR !... अभिरक्षा में बाल अपचारी, जांच शुरू, पढ़े खबर
कश्मीर से नीमच पढ़ने पहुंचा छात्र, सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक पोस्ट, सिटी थाने पहुंचा मामला, तो पुलिस ने दर्ज की FIR !... अभिरक्षा में बाल अपचारी, जांच शुरू, पढ़े खबर
नीमच। स्थानीय कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करने का मामला सामने आया है। पोस्ट के संबंध में जानकारी मिलने के बाद छात्र को पुलिस ने गिरफतार कर लिया, और वैद्यानिक धाराओं में कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू की।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सीएसपी राकेश मोहन शुल्क ने बताया कि प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृति योजना के तहत जम्मू कश्मीर से एक बालक बी.कॉम प्रथम वर्ष ने नीमच पढ़ने के लिए करीब 3 माह पहले आया था। सोमवार को छात्र ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किया, जो कि पीजी कॉलेज के आईटी के विभाग अध्यक्ष द्वारा देखा गया।
जिसके बाद सूचना कॉलेज प्रिंसिपल को दी गई, तो प्रिंसिपल द्वारा मामले के संबंध में रिपोर्ट नीमच सिटी थाने में की गई, जिस पर पुलिस द्वारा धारा- 124 ए, 505 और 153 ए, गंभीर धाराओं के प्रकरण पंजीबध्द किए गए है। अपचारी बालक को अभिरक्षा में लिया गया, और साथ ही उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा विधि अनुसार कार्यवाही जारी है।
क्लिक करें और देखें वीडियों-