NEWS : श्री राधाकृष्ण मन्दिर हुआ जगमग, फूलों की खुशबू के बीच दर्शन कर आनंदित हुए भक्तजन, पढ़े खबर
श्री राधाकृष्ण मन्दिर हुआ जगमग, फूलों की खुशबू के बीच दर्शन कर आनंदित हुए भक्तजन,
निम्बाहेड़ा के जे के सीमेन्ट परिसर स्थित श्री राधाकृष्ण मन्दिर का 33वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास से पूर्ण भक्ति भाव से 26 अप्रैल को मनाया गया, इस पावन अवसर पर मन्दिर परिसर को सुगन्धित पुष्पों, बहुरंगी पताकाओं एवं लाइटिंग से सुसज्जित किया गया,
मन्दिर गर्भ गृह में स्थापित भगवान श्रीयदुर्रेश्वरमहादेव, शंकर पंचायतन, श्रीराधाकृष्णजी एवं श्रीहनुमानजी की प्रतिमाओं का मनोहारी श्रृंगार किया गया, मुख्य पुजारियों के सानिध्य में मन्त्रोच्चार एवं आध्यात्मिक परिवेश में वैदिक विधि-विधान से हेड सिविल सीपी दक ने श्रीयदुर्रेश्वर महादेव की पूजा एवं महाभिषेक किया तथा राधाकृष्णजी एवं हनुमानजी की विशिष्ट पूजा अर्चना की, इस अवसर पर अधिकारीगण व बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे,
विशाल एवं भव्य शोभायात्रा की अगुवाई श्रीराधाकृष्ण मन्दिर वार्षिकाेत्सव की पताका से हुई, जिसके पीछे भजनमय स्वर लहरिया प्रसारित करते बैण्ड, खुली जीप में लहराती मन्दिर पताका ने धर्म ध्वजाए उठा रखी थी, मनोहारी झांकियों के साथ सुरभि महिला क्लब की सदस्याए सुमधुर स्वरों में भजन कीर्तन कर रही थी, अस्ताचल सूर्य के सानिध्य में जे के परिसर स्थित कैलाशनगर-2 व 1 से होती हुई शाेभायात्रा रात्रि में पुनः मन्दिर परिसर में पंहुची, यात्रा के दौरान जगह-2 श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से स्वागत व पूजा अर्चना कर धर्मलाभ प्राप्त किया, मन्दिर परिसर में भगवान श्रीराधाकृष्ण की महाआरती की गई व प्रसाद वितरण किया गया,
श्रीराधाकृष्ण जी की श्रंगारित लघु प्रतिमाओं को शोभायात्रा सुसज्जित रथ में प्रतिस्थापित किया गया, विविध पुष्पों से सुरभित रथ की अगवानी में सीपी दक, एस के खण्डेलवाल, प्रभाकर मिश्रा, पंकज त्रिवेदी, दिलीप धाकड़, डाॅ एसके चौधरी, मनमोहन काकानी, अजय कुमार उपाध्याय, तुलसीदास सनाढ्य, अरविन्दसिंह राठौड, विकास सरावगी, श्रमिक संघ पदाधिकारी कल्याणसिंह, दिनेशराव, सत्यनारायण मेनारिया, कमलेश शर्मा, वरिष्ठ अधिकारीगण, श्रमिकगण एवं भक्तजजन भजन रूपी सरिता प्रवाहित करते चल रहे थे,