BIG NEWS: बड़ी सादड़ी के इस गांव से निकली अनोखी बरात, दूल्हे की एंट्री देखने वाले बोले W0W...! देशी काफिले ने जमाया रंग, क्या है मामला, पढ़े ये खबर
बड़ी सादड़ी के इस गांव से निकली अनोखी बरात, दूल्हे की एंट्री देखने वाले बोले W0W...! देशी काफिले ने जमाया रंग,
बड़ीसादड़ी उपखंड के नंगाखेड़ा गांव से गुरुवार को एक अनोखी बारात निकली, दूल्हा खूद ट्रैक्टर चलाकर बारात लेकर निकला, साथ में पूरी बारात 101 ट्रैक्टरों पर सवार होकर वधू पक्ष के यहां पहुंची, ट्रैक्टरों की कतार देखकर हर कोई हैरान रह गया, विनायका सरपंच व दूल्हे का बड़ा भाई राजकुमार जाट किसान है, तो उन्होंने तय किया कि उसके भाई की बारात बस या अन्य लग्जरी वाहनों में नहीं निकालेंगे, उन्होंने ट्रैक्टरों की व्यवस्था करके बारात ट्रैक्टरों से निकाली, इसमें दूल्हा खुद ट्रैक्टर चलाकर वधू के घर पहुंचा,
बारातियों ने राजस्थानी परिधान पहन रखे थे, इसमें कइयों ने एक जैसे साफे बांध रखे थे, नंगाखेड़ी निवासी एवं विनायका सरपंच राजकुमार जाट के छोटे भाई किशन लाल जाट ने अपनी शादी को यादगार, सादगी एवं अनोखे तरीके से मनाने के लिए अपनी बारात ट्रैक्टर में ले जाने की बात कही, इस पर सरपंच राजकुमार जाट व परिवारजन राजी हो गए, और 101 ट्रैक्टर में बारात लेकर जाटों का खेड़ा पहुंचे,
दूल्हे सहित सभी बाराती ट्रैक्टर में सवार होकर निकले, एक साथ 101 ट्रैक्टरों की कतार को देख लोग हैरान हो गए, कई लोग को इसे किसान रैली समझ रहे थे, लेकिन ट्रैक्टर में सजे धजे दूल्हे को देखकर उनका संशय दूर हो गया, दूल्हे के ट्रैक्टर पर तिरंगा लगा हुआ था, पहली बार बारात का अलग रूप दिखने से क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बना रहा, दूल्हे किशनलाल जाट ने एक रुपया भी दहेज में नहीं लिया, जिसकी सभी ओर प्रशंसा हो रही हैं,