NEWS : क्रेडिट कार्ड से मोबाइल दिलाने के नाम पर ठगी, खाते से निकाले 60 हजार रुपए, क्या है मामला, पढ़े खबर.....

क्रेडिट कार्ड से मोबाइल दिलाने के नाम पर ठगी, खाते से निकाले 60 हजार रुपए, क्या है मामला, पढ़े खबर.....

NEWS : क्रेडिट कार्ड से मोबाइल दिलाने के नाम पर ठगी, खाते से निकाले 60 हजार रुपए, क्या है मामला, पढ़े खबर.....

चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के वरिष्ठ तकनीकी सहायक के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई, ठगी करने वाला जान पहचान का ही था, ठग ने क्रेडिट कार्ड से दो किश्तों में लगभग 60 हजार 490 रुपए निकाल लिए, मामले में एक पुलिसकर्मी के होने की बात सामने आ रही है, मामला सदर थाना क्षेत्र का है,

ब्लड बैंक के वरिष्ठ तकनीकी सहायक सोहन लाल नायक ने बताया कि कुछ दिन पहले हॉस्पिटल में काम कर रहे थे, इस दौरान कुंभा नगर निवासी शोएब अहमद पुत्र परवेज अहमद हॉस्पिटल आया, उस दौरान उनके दोस्त हिम्मतलाल सोनी और एक कॉन्स्टेबल प्रताप खटीक भी मौजूद थे, प्रताप खटीक ने शोएब अहमद से जान पहचान करवाई, शोएब ने कहा कि पुराने मोबाइल के बदले नया मोबाइल ऑनलाइन मंगवा लेना और क्रेडिट कार्ड के कारण रेंटल पर मोबाइल मिल जाएगा,हिम्मतलाल सोनी को भी कहा कि अपना क्रेडिट कार्ड लाओ, मैं नया मोबाइल दिला दूंगा, हिम्मत सोनी ने तब कहा कि सोहनलाल के क्रेडिट कार्ड से ही कर लो मैं उनको रुपए दे दूंगा, कॉन्स्टेबल प्रताप ने शोएब से जान पहचान की बात कही थी, इस कारण सोहनलाल ने भी भरोसा कर लिया,

शोएब ने बताया कि मातृकुंडिया सिंचाई विभाग में उसके पिता परवेज अहमद पोस्टेड है, सोहन लाल ने बताया कि उसी दौरान मुझे एक काम से जाना पड़ा, मैं अपना क्रेडिट कार्ड और मोबाइल टेबल पर ही भूल गया था, जब आया तो प्रताप और शोएब मोबाइल में कुछ कर रहे थे, जब पूछा तो उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दो मोबाइल ऑर्डर कर दिया है,उसका ओटीपी आने पर कंफर्म करवाया, भरोसे करवाने के लिए शोएब ने 14 हजार और 40 हजार रुपए के दो चेक देकर गया और कहा कि जिस दिन में मोबाइल देने आऊंगा उस दिन चेक वापस ले जाऊंगा,

कई दिनों तक भी जब आरोपी नहीं आया तो पीड़ित ने चेक बैंक में लगाए तो वह चेक बाउंस होकर रिटर्न आ गए, जब अपने बैंक खाते से पता किया तो पता चला कि क्रेडिट कार्ड के द्वारा दो किस्तों में 19891 रुपए और 40599 रुपए कट चुके थे, शोएब और प्रताप को लगातार फोन करने पर भी दोनों ने फोन नहीं उठाया, इस पर सोहनलाल ने सदर थाने के रिपोर्ट दर्ज करवाई,