NEWS : बसंत पंचमी पर खंडेलवाल समाज का ऐतिहासिक आयोजन, भव्य वाहन रैली निकाली, भोजन के पैकेट बांटे, तो यहां स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित, पढ़े खबर
बसंत पंचमी पर खंडेलवाल समाज का ऐतिहासिक आयोजन
नीमच। खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा बसंत पंचमी एवं खण्डेलवाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शहर के मुख्य मार्गो से भव्य वाहन रैली भी निकाली।
खण्डेलवाल समाज के प्रवक्ता विवेक खण्डेलवाल ने बताया कि, वाहन रैली एलआईसी रोड़ स्थित सात माता मन्दिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो अजिमढ़ चौराहा, टैगोर मार्ग, कमल चौक, फव्वारा चोक, बारादरी, नयाबाजार, घण्टाघर, जाजू बिल्डिंग, पुस्तक बाजार, विजय टॉकीज चौराहा, गुरुद्वारा, लॉयन डेन होते हुवे परशुराम भवन पहुंची, जहां महाआरती की।
वाहन रैली का जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनो द्वारा पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया व समाज प्रमुखों का पुष्पमाला से सम्मान किया। खुली जीप में खण्डेलवाल समाज के आराध्य माने जाने वाले संत सुन्दरदास महाराज सवार थे। खण्डेलवाल समाज के पुरुष कुर्ता पजामा व महिलाएं पीली व लाल वस्त्र धारण कर दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर कतारबद्ध चल रहे थे। बुजुर्ग चार पहिया वाहन में बैठे थे।
रैली जहां-जहां से निकली उस मार्ग पर खण्डेलवाल एकता जिंदाबाद, वैश्य एकता जिंदाबाद, सन्त सुन्दरदास महाराज अमर रहे, जय जय सियाराम के गगनभेदी जयघोष लगाये गए। खण्डेलवाल समाज के अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने सभी स्वजातीय बन्धुओं को बधाईयां देते हुवे कहा कि, नीमच में प्रथम बार समाज द्वारा खण्डेलवाल दिवस पर वाहन रैली निकाली गई। जिसमें सभी ने बढ़चढ़कर जोश से हिस्सा लिया।
इससे समाज मे नई जागृति का संचार होगा। ढोलक की थाप पर महिला एवं पुरुष खूब थिरके। बच्चों का उत्साह भी देखने लायक था। इस अवसर पर गरीब बस्तियों में जाकर दरिद्रनारायण को भोजन के पैकेट भी बांटे गए और वरिष्ठ पत्रकार व मीसाबंदी स्व. गोपाल खण्डेलवाल की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें 160 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया।
महिला मण्डल अध्यक्ष साधना खण्डेलवाल व सचिव किरण खण्डेलवाल ने वाहन रैली में महिलाओं की बेहतरीन उपस्थिति पर खुशी व्यक्त करते हुवे महिलाओं का आभार जताया। इस वाहन रैली में बड़ी संख्या में स्वजातीय बन्धुओं ने हिस्सा लिया। समारोह का सफल संचालन विवेक खण्डेलवाल व अंत मे आभार सचिव राजेश खण्डेलवाल ने माना।