BIG NEWS : आ रहे त्यौहार,पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर,मनासा में हुई ये अहम् बैठक,हो कोई अहम् सूचना,या हो अहम् सुझाव,तो दे जानकारी अधिकारियो को,देखे क्या कुछ खास रहा इस खबर में

आ रहे त्यौहार,पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर,मनासा में हुई ये अहम् बैठक,हो कोई अहम् सूचना,या हो अहम् सुझाव,

BIG NEWS : आ रहे त्यौहार,पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर,मनासा में हुई ये अहम् बैठक,हो कोई अहम् सूचना,या हो अहम् सुझाव,तो दे जानकारी अधिकारियो को,देखे क्या कुछ खास रहा इस खबर में

रिपोर्ट- मनीष जोलानिया 
मनासा। सोमवार देर शाम 6 बजे से दीपावली व छठ पर्व को लेकर के मनासा थाना परिसर में एसडीएम पवन बारिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। एसडीएम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बताया कि अगर कोई स्थान संवेदनशील हो तो वे इसकी जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही एसडीओपी विमलेश उईके ने बताया कि बिना लाइसेंस के जिन व्यापारी और दुकानदारों के पास रहवासी क्षेत्र पटाखो का भंडारण  पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।थाना प्रभारी एसके यादव कहा कि नगर में त्यौहारों पर पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी।वही नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी ने बैठक के दौरान नगर में बड़े वाहनों पर प्रवेश को लेकर चर्चा की जिसमे बताया कि नगर में  दीपावली पर खरीददारी को लेकर चार पॉइंट लगाए जाएंगे जिसमें सब्जी मंडी,शासकीय अस्पताल ,रामपुरा नाका से बद्रीविशाल मंदिर ,खड़ा शेर गली से बड़े वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।

इस दौरान चयनित क्षेत्र में चार पहिया वाहनों की पार्किंग रहेगी ।पटाखो की दुकान व गोदाम पर भी सुरक्षा बरतने की बात कही गई । साथ ही दीपावली तक बाजार में चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन पर भी रोक लगाई जाएगी ताकि बाजार में दुकानदारों एवं ग्राहकों को कोई परेशानी ना हो। एसडीएम ने ने बताया के पटाखों की दुकानों के लिए करीब 109 लाइसेंस प्राप्त हुए है पुलिस वेरिफिकेशन के बाद सभी क्लियर कर दिया जाएगा ।बैठक के दौरान तहसीलदार बीके मकवाना,विद्युत विभाग उपयंत्री डीके मालवीय,थाना प्रभारी , एसडीओपी,सहित नगर के दुकानदार पटाखा व्यापारी,पत्रकार गण उपस्थित रहे।