NEWS: उपार्जन केन्द्र पर गेहूं लेकर पहुंचा किसान, माला पहनाकर किया स्वागत, ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर

उपार्जन केन्द्र पर गेहूं लेकर पहुंचा किसान, माला पहनाकर किया स्वागत, ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर

NEWS: उपार्जन केन्द्र पर गेहूं लेकर पहुंचा किसान, माला पहनाकर किया स्वागत, ये रहे उपस्थित, पढ़े खबर

जीरन। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था जीरन गेहूं उपार्जन तोल केंद्र पर आज मुकेश पाटीदार निवासी जीरन द्वारा गेहूं लाया गया। जहां टोल केन्द्र स्थल की पूजा करने के साथ ही उक्त किसान का भी माला पहना कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, शाखा प्रबंधक यशवंत सिंह चौहान, पर्यवेक्षक गोपाल सिंह राठौड, सहायक प्रबंधक पंकज कुमार माली, ऑपरेटर जयदीप रावल, अनिल जाट एवं तोल केंद्र प्रभारी लक्ष्मण सिंह डाबी उपस्थित थे।