NEWS: सचिव उमेश बसेड़िया निकले मंडी निरिक्षण पर, भोजनालय भी पहुंचे, किसानों के साथ बैठक किया भोजन, फिर संचालक से बातचीत, कहीं ये बात, पढ़े महेंद्र अहीर की खबर
सचिव उमेश बसेड़िया निकले मंडी निरिक्षण पर
नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी नीमच में मंडी सचिव किसानों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर लगातार प्रयासरत रहते है। सचिव बसेड़िया ने मंगलवार को भी किसानों के ना केवल बातचीत की, बल्कि उनके मंडी प्रागण में मौजूद भोजनालय में भोजन भी किया।
जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश बसेड़िया मंगलवार को मंडी परिसर में निरीक्षण के लिए निकले। इसी बीच वह मंडी परिसर में मौजूद अन्नपूर्णा भोजनालय में पहुंचे। जहां उन्होंने साफ-सफाई सहित भोजन संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिसके बाद किसानों को महज 5 रूपये में मिलने वाला भोजन भी किसानों के साथ ही बैठकर किया। जिसके बाद सचिव बसेड़िया ने अन्नपूर्णा भोजनालय के संचालक जम्बू कुमार जैन से चर्चा करते हुए किसानों को महज 5 रूपये में दिए जाने वाले भोजन की सराहना भी की।