BIG NEWS: कलेक्टोरेट चौराहे पर हादसे के बाद प्रशासन सख्त, सड़क किनारे भारी वाहन नहीं होंगे खड़े, तो गति सीमा भी तय, लोडिंग-अनलोडिंग के लिए जगह का भी चयन, पढ़े ये खबर

कलेक्टोरेट चौराहे पर हादसे के बाद प्रशासन सख्त, सड़क किनारे भारी वाहन नहीं होंगे खड़े, तो गति सीमा भी तय, लोडिंग-अनलोडिंग के लिए जगह का भी चयन, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: कलेक्टोरेट चौराहे पर हादसे के बाद प्रशासन सख्त, सड़क किनारे भारी वाहन नहीं होंगे खड़े, तो गति सीमा भी तय, लोडिंग-अनलोडिंग के लिए जगह का भी चयन, पढ़े ये खबर

नीमच। दिनांक 25.03.2022 को कलेक्ट्रेट चैराहे पर हुई दुर्घटना को लेकर कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के समस्त ट्रक ऑपरेटरों की बैठक अपर कलेक्टर नेहा मीणा की अध्यक्षता में पुलिस कन्ट्रोल रूम पर सम्पन्न हुई। 

बैठक में दिनांक 25 मार्च को कलेक्ट्रेट चैराहें पर हुई दुर्घटना एवं शहर में भारी वाहनों के आवागमन के दौरान बाधित होने वाले यातायात एवं दुर्घटनाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान ट्रांसपोर्ट युनियन के अध्यक्ष एवं सदस्यों को शहर में सड़क के किनारें खड़ें होने वाले भारी वाहनों के विरूद्व पुलिस द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गयें। शहर के मध्य से गुजरनें वाले वाहनों को निर्धारित गति सीमा में चलाने एवं प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग नही करने संबंधी निर्देश दिये गयें। 

शहर में सड़क किनारें खड़ें होने वाले भारी वाहनों एवं वाहनों से सामानों की लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु अस्थाई रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने की रिक्त शासकीय भुमि आवंटित की गयी है। ट्रक ऑपरेटरों एवं युनियन के अध्यक्ष एवं सदस्यों को उक्त स्थान पर ही भारी वाहनों को खड़ा करने एवं सामान के लोडिंग एवं अनलोडिंग करने हेतु समझाईश दी गई। 

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड़ नीमच ममता खेड़े, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल, तहसीलदार नीमच अजय हिंगे, नायक तहसीलदार पिंकी साठे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नीमच सी.पी. राय, थाना प्रभारी यातायात मोहन भर्रावत सहित ट्रांसपोर्ट युनियन के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहें।