NEWS: ग्राम खेड़ी में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन, महिलाओं-बालिकाओं ने निकाली कलश यात्रा, डीजे की थाप पर झूमते दिखे भक्त, पढ़े खबर

ग्राम खेड़ी में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन, महिलाओं-बालिकाओं ने निकाली कलश यात्रा, डीजे की थाप पर झूमते दिखे भक्त, पढ़े खबर

NEWS: ग्राम खेड़ी में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन, महिलाओं-बालिकाओं ने निकाली कलश यात्रा, डीजे की थाप पर झूमते दिखे भक्त, पढ़े खबर

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या 

मनासा। ग्राम खैडी में राधेकृष्ण मंदिर का निर्माण समस्त ग्रामवासियो के द्वारा किया। वही गुरुवार को मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमे नगर सहित आसपास क्षेत्र से पहुची महिलाओ-बालिकाओ ने सिर पर कलश धारण कर नाचते झूमते हुए आनंद लिया आज कलश यात्रा निकाली गई, वहीं हर रोज हवन किया जाएगा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 3 मई को किया जाएगा। 

मन्दिर पर भगवान राधे कृष्ण की मूर्ति स्थापना भरत पिता बापूलाल गुर्जर के द्वारा की गयी ।वही मुख्य प्रथम आरती रामनारायण पिता बापूलाल के द्वारा की गई साथ ही मन्दिर पर कलश पन्नालाल पिता रामलाल गुर्जर द्वारा ध्वजा चढ़ाई गयी मदनलाल पिता राजाराम गुर्जर द्वारा भगवान भोलेनाथ की मूर्ति स्थापना की गई। मंदिर निर्माण कार्य मे समस्त ग्रामवासियो का सहयोग रहा। मूर्ति स्थापना के साथ आयोजन का समापन हुवा।