BIG NEWS : सूरज उगने के साथ शहर भ्रमण पर निकली CMO दुर्गा बामनिया, नीमच की इन कॉलोनियों का किया निरिक्षण, फिर व्यवस्थाओं को सुधारने के दिये निर्देश, पढ़े खबर
सूरज उगने के साथ शहर भ्रमण पर निकली CMO दुर्गा बामनिया

नीमच। नगर पालिका की मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गा बामनिया ने स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरीक्षकों के साथ शुक्रवार को नगर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया व कुछ स्थानों पर गंदगी देख नाराजगी जाहिर करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक व स्वच्छता निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।
सीएमओ बामनिया ने सुबह शहर के बघाना, विकास नगर, शिक्षक कॉलोनी, गोमाबाई मार्ग, दशहरा मैदान आदि क्षेत्रों में पहुंचकर सफाई व्यवस्था के साथ ही कचरा पॉइंटो को भी देखा और कचरा प्वाइंटों से प्रतिदिन समय से कचरा उठवाने कचरा पॉइंट की व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। बामनिया ने स्वास्थ्य अधिकारी व स्वच्छता निरिक्षको से कहा कि, कचरा पाइंट की संख्या कम की जावे और इस बात का ध्यान रखा जाए की कोई भी नया कचरा पाइंट तैयार नहीं हो।
निरीक्षण के दौरान स्वच्छता निरीक्षक भेरूलाल अहीर, भारतसिंह भारद्वाज, अविनाश घेंघट, संबंधित क्षेत्र के स्वच्छता पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे। विकास नगर में पार्षद योगेश कविश्नर ने भी मौके पर उपस्थित होकर सीएमओ को अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था से अवगत कराया।