NEWS: गणपति विकास समिति के सदस्यों की पहल, शगुन रेसिडेंसी व क्लासिक क्रॉउन कॉलोनी में किया पौधारोपण, लिया ये संकल्प, पढ़े खबर
गणपति विकास समिति के सदस्यों की पहल, शगुन रेसिडेंसी व क्लासिक क्रॉउन कॉलोनी में किया पौधारोपण, लिया ये संकल्प, पढ़े खबर

नीमच। गणपति नगर, शगुन रेसिडेंसी व क्लासिक क्रॉउन कॉलोनी में जनहित में संयुक्त रूप से बनाई गई गणपति विकास समिति द्वारा प्रशासन, नगर पालिका व जनसहयोग से गणेश गार्डन का निर्माण कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है। जिससे कि रहवासी व छोटे बच्चे सुबह शाम गार्डन में घूमने व खेलने का आनंद ले रहे है। क्षेत्र की पहचान बन चुके गणेश गार्डन में हरियाली को बराबर ध्यान रखा जा रहा है।
बुधवार को प्रातः 10 बजे गणपति विकास समिति के सदस्यों एडवोकेट केपीएस झाला, कृष्णकांत बैरागी, वैभव वैद्य, मनीष चांदना, मनीष राणावत, श्याम कमलिया, जयदीप सिंह चुंडावत, आर त्रिपाठी, नोनू शर्मा, सूर्या भाटी, राजेश सालवी सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर नवनिर्मित गणेश गार्डन में मोलश्री, आंवला, जामुन, गुड़ेल, अशोक और गुलाब आदि के पौधों का रोपण किया गया। सभी ने पौधों को पेड़ बनाने के साथ ही उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया।