NEWS: नीमच शहर में विशाल शिविर का आयोजन, इन रोगों की होगी निःशुल्क जांच, उदयपुर के विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं, 16 अप्रैल को इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे यहां, पढ़े खबर
नीमच शहर में विशाल शिविर का आयोजन, इन रोगों की होगी निःशुल्क जांच, उदयपुर के विशेषज्ञ देंगे अपनी सेवाएं, 16 अप्रैल को इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे यहां, पढ़े खबर
नीमच। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल उदयपुर और लॉयंस क्लब नीमच के संयुक्त तत्वाधान में शहर में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं दंत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन आगामी दिनांक- 16 अप्रैल शनिवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक स्थानीय गोमाबाई नैत्रालय रोड़ स्थित लॉयन डेन परिसर में होगा।
विशाल शिविर के दौरान मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हनुमंत सिंह राठौड़, पेट आंत रोग संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर विंकेश जोशी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सी.पी पुरोहित, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रशेखर, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित नरेड़ी, जनरल फिजिशियन डॉक्टर दरब सिंह और त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी भारद्वाज अपनी सेवाएं देंगे।
शिविर के दौरान पहुंचने वाले मरिजों की निःशुल्क ईसीजी, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच जाएगी। सभी पुराने रोगी अपनी रिपोर्ट साथ लेकर ही शिविर में पहुंचे, और स्वास्थ्य लाभ लें।
शिविर के संयोजक लॉयन शैलेन्द्र पोरवाल, विजय मंगल, अनिता गोपावत, अल्का गोयल और विद्या त्रिवेदी है। सभी रोगी रजिस्ट्रेशन के लिए लॉयन प्रकाश रामनानी, पी. मेडिकोज, खुर्शीद टॉकीज के सामने मोबाइल नंबर- 94068-58442 से संपर्क कर सकते है।