NEWS: महिला समन्वय शाखा की पहल, आंगनवाडियों के लिए भेंट की आवश्यक सामग्री, पढ़े खबर

महिला समन्वय शाखा की पहल, आंगनवाडियों के लिए भेंट की आवश्यक सामग्री, पढ़े खबर

NEWS: महिला समन्वय शाखा की पहल, आंगनवाडियों के लिए भेंट की आवश्यक सामग्री, पढ़े खबर

नीमच। एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रो को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा समाजसेवी संस्थाओ व प्रबुद्घजनो से गोद लेने एवं आंगनवाडियो को जरुरत की सामग्री भेंट करने  करने की अपील की। बाद सामाजिक संस्था महिला समन्वय शाखा द्वारा मंगलवार को आवश्यक सामग्री भेंट की गई। जिसमें आंगनवाडी में आने वालें बच्चों के लिए कुर्सिया, टाट पटि्टयां, बेटबॉल, पेंसिल, कॉपिया एवं खिलाेने भेंट किए गए। 

महिला समन्वय शाखा जिला संयोजिका लक्ष्मी प्रेमाणी ने बताया कि, आंगनवाडी को गोद लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही आंगनवाडी में आवश्यक सामग्री भेंट के लिए मंगवार को फोरजीरो चौराहे से पुस्तक बाजार, घंटाघर विधायक दिलीपसिंह परिहार की मौजूदगी में लोगों ने अधिक से अधिक दान के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें कई लोगों ने बढचढ कर स्वेच्छता से आवश्यक सामग्री भेंट की। इस मौके पर लक्ष्मी प्रेमाणी, श्रीमती सुमन शर्मा, खुशबू अठवानी, आशा सांभर, रचना गर्ग सहित कई महिलाएं उपस्थिति थी।