WOW ! किलेश्वर के बगीचे में प्री-होली की धूम, महिलाओं ने एक-दूसरे को लगाएं रंग-गुलाल, गीत-संगीतों के साथ कार्यक्रम संपन्न, रचना राइर्जिंग वीमेन क्लब ने कुछ ऐसे किया सेलिब्रेशन, पढ़े ये खबर
किलेश्वर के बगीचे में प्री-होली की धूम, महिलाओं ने एक-दूसरे को लगाएं रंग-गुलाल, गीत-संगीतों के साथ कार्यक्रम संपन्न, रचना राइर्जिंग वीमेन क्लब ने कुछ ऐसे किया सेलिब्रेशन, पढ़े ये खबर
नीमच। आगामी दो दिनों के बाद होली का त्यौहार है, लेकिन त्यौहार के पहले ही नीमच शहर और यहां मौजूद सामाजिक संस्थाओं में होली की धूम देखने को मिल रही है। इन्हीं सामाजिक संस्थाओं में एक नाम शहर की रचना राइजिंग वीमेन क्लब का भी शमिल है। जी हां, शहर की अग्रणी सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था रचना फाउंडेशन के तहत गठित रचना राइजिंग वीमेन क्लब ने भी त्यौहार के पहले प्री-होली सेलिब्रेशन धुमधाम से किया।
प्री-होली कार्यक्रम का आयोजन बीते रविवार को स्थानी किलेश्वर महादेव मंदिर में मौजूद बगीचे में किया। इस दौरान संस्था की सभी महिलाओं ने रंग बरसे भीगे चूनर वाली रंग बरसे सहित कई होली के गीतों के संगीतों के साथ आकर्षक और मनोरंजन से भरपूर खेल का आयोजन किया, और आनंद लिया। साथ ही महिलाओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल भी लगाए।
प्री-होली सेलिब्रेशन के दौरान ही संस्था की सभी महिलाओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के अनुरूप एक से बढ़कर एक मजेदार टास्क और टाइटल्स भी दिए, जो कि पूरे कार्यक्रम में आकर्षक का कैंद्र रहें। इस दौरान संस्था की सचिव ऋतु धानुका और कोषाध्यक्ष डॉक्टर स्वीटी खंडेलवाल द्वारा हाउजी और फन गेम्स भी करवाएं गए। इसी दौरान खेल की विजेताओं नूतन प्लास, सीमा गोयल और टाइटल्स लिखने वाली क्लब की उपाध्यक्ष अल्का चौपड़ा को रचना क्लब की और से पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर क्लब की कुछ महिला सदस्याओं ने अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया, जिसका सभी ने आनंद लिया, और सामूहिक रूप से भोजन किया। संस्था के प्री-होली कार्यक्रम के दौरान क्लब की सभी पदाधिकारी और सदस्याएं उपस्थित रहीं।